(महासमुंद ब्यूरो ) | कृषक सेवा सहकारी समिति मर्यादित सूवरमाल (कोमाखान ) में जिला सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के तत्वाधान में सहकारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य विषय “सहकारिता से समृद्धि” और नवाचार को बढ़ावा देने रोजगार सृजन और व्यवसायिक ताला ने में सहकारिता की भूमिका विषय पर कार्यक्रम में उपस्थित किसानों , सदस्यों तथा संस्था के संचालकों / पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया | उक्त विषय में एस.के बंजारे से.नि वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई | उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से दूध उत्पादन , मत्स्य उत्पादन , पोल्ट्री फार्म का कार्य किया जा सकता है |
इसके अतिरिक्त श्रमिकों की सहकारी समिति का गठन कर उनके आर्थिक दशा में सुधार हो सकता है इसके लिए उन्होंने हमाल श्रमिक सहकारी समिति मर्यादित महासमुंद का उदाहरण दिया | फर्शी पत्थर खदानों में काम करने वाले मजदूरों का भी सहकारी समिति बनाकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है | पटेवा समिति के कार्यक्रम में ऋषि देवांगन समिति अध्यक्ष मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरवंत सिंह चावला जिला सहकारी समिति के अध्यक्ष ने किया | इसके अतिरिक्त कृषक सेवा सहकारी समिति सूवरमाल (कोमाखान) में भी उक्त कार्यक्रम में सहकारिता क्षेत्र की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई | समिति के प्रबंधक परमेश्वर साहू ने समिति का प्रतिवेदन पढ़ा उक्त दोनों समितियों में ऋषि देवांगन , मनिहार , श्रीमती रामेश्वरी , मनोहर , नंदकुमार पटेल , राजकुमार ठाकुर , साधनी बाई साहू , धनसिह , माखन साहू , और मिलउ राम , सीताराम आदि अनेक कृषक सदस्य उपस्थित रहें |