देश दुनिया वॉच रायपुर वॉच

सफलता की कहानी , उजाला ग्राम संगठन की महिलाएं , अब किसी परिचय के मोहताज नहीं , ग्रामीण संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए बनाए जा रहे हैं , उच्च गुणवत्ता के उत्पाद 

Share this

(रायपुर ब्यूरो ) | छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिला स्व सहायता समूह को एक छत के नीचे लाकर विभिन्न सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने हेतु मल्टी युटिलिटी सेंटर की स्थापना की गई है। धरसींवा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सेरीखेड़ी में निर्मित मल्टी युटिलिटी सेंटर को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ’बिहान’ के द्वारा गठित उजाला ग्राम संगठन द्वारा संचालित है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर सुराजी ग्राम की मूल अवधारण को साकार करते हुए तथा ग्रामीण महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के संसाधनों के बेहतर उपयोग से उच्च गुणवत्ता वाले विभिन्न उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं।

कल्पतरू मल्टी युटिलिटी सेंटर अब तक 1 करोड़ 50 लाख से अधिक का टर्नओवर कर चुका है। जिसमें लगभग 80 लाख रुपए की आमदनी ही प्राप्त हो चुकी है। यह 35 से अधिक स्व सहायता समूह की लगभग 300 महिलाओं द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसमें 40 से अधिक व्यवसायिक गतिविधियों का सफलतापूर्वक संचालन हो रहा है।

सेंटर में ट्री गार्ड, सेनीटाइजर मास्क, जूट बैग, कुशन, पेटिकोट की सिलाई, बेकरी, मसरूम एलईडी बल्ब, मोमबत्ती, साबुन ओवाटर, बैंबू आर्ट ,गोबर गमला, हर्बल टी मसाला फिनाइल, फेस शिल्ड मोती की खेती, मछली पालन चप्पल नर्सरी, धूपबत्ती, चौन लिंक फेंसिंग, सीमेंट गमला. कैंटीन, हैंड वॉश, फाइल पेड़ निर्माण इत्यादि कार्य किए जा रहे हैं।

सेनेटरी पैड यूनिट में 15 महिलाओं को मिला रोजगार

सेंटर से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से सेनेटरी पैड पैकेजिंग यूनिट का प्रारंभ 2 अक्टूबर 2021 को किया गया है। इस यूनिट में सहायता समूह की 15 महिलाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। इसमें कार्य करते हुए प्रत्येक महिला सदस्य लगभग आठ हजार रूपए प्रति माह आय अर्जित कर रही हैं। इस यूनिट में तीन पैकेजिंग मशीन लगाई गई हैं। एक मशीन में 5 महिलाएं कार्य कर सकते हैं तथा प्रतिदिन लगभग 2000 पैकेट बनाए जा रहे हैं । प्रत्येक पैकेट में 6 पैड पैकिंग किया जाता है। इस पैकेट को 20 रुपए प्रति पैकेट के हिसाब से थोक मार्केट में तथा 25 रुपए प्रति पैकेट के हिसाब से रिटेल मार्केट में विक्रय किया जा रहा है।

स्वच्छ भारत मिशन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग से बड़े आर्डर प्राप्त हो रहे हैं। इस तरह से महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम होकर परिवार और समाज में अपनी भागीदारी प्रमुख रूप से सुनिश्चित कर रहे हैं।

इस यूनिट में कार्यरत सरिता बंजारे भूमि यादव और कामिनी पाल ने बताया कि यहां निर्मित पेंट को बिहान ब्रांड के अंतर्गत मोर संग ने नाम दिया गया है। जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि इस यूनिट को प्रारंभ करने का उद्देश्य मुख्यंत्तः समूह से जुड़ी लाखों महिला सदस्य एवं उनकी बेटियां को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण सैनेटरी पैड उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही इस कार्य से जुड़ी महिलाओं को रोजगार का अवसर भी प्राप्त हो रहा है |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *