प्रांतीय वॉच

ज़िला मुख्यालय में पत्रकार संघ का गठन निपेन्द्र ठाकुर बने जिला अध्यक्ष

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर छत्तीसगढ़ कांकेर आज जिलामुख्यालय में विभिन्न समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्यरत पत्रकारों की बैठक स्थानीय ग्रीम पाम होटल में आयोजित की गई थी बैठक का उद्देश्य पत्रकारों की एक जुटता और अपने अधिकारों की लडाई व सामाजिक मुद्दों पे निडरता से अपनी कलम को अंजाम देने व अपने अधिकारो की लडाई एकजुटता से लड़ने के उद्देश्य से बैठक आयोजित कर प्रेस क्लब का गठन किया गया जिसमे निपेन्द्र सिंह ठाकुर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष हेमंत बेसरा, नरेश सोनी, नरेश भीमगज, सचिव दीपक चौहान, कोषाध्यक्ष विक्की सोनी, मीडिया प्रभारी विकास अंभोरे , के साथ कार्यकारिणी का गठन किया गया।
वहीं वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला , सुशील शर्मा , सतीश यादव , विनित सक्सेना को संरक्षक समिति का सदस्य बनाया गया है । इस गठन के बाद यह निर्णय लिया गया है कि जिले के सभी ब्लॉक में काम कर रहे पत्रकार साथियों को भी प्रेस क्लब में सदस्यता दिया जाएगा इस दौरान नवनियुक्त प्रेस क्लब अध्यक्ष निपेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि संगठन शक्ति का पर्याय है आज पत्रकारों की सुध लेने वाला कोई नहीं है आये दिन पत्रकारों के ऊपर फर्जी मामले व कार्यवाही देखना आमबात हो चुकी है जिसे देखते हुए हम सभी पत्रकार साथी एकजुट होकर अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन बिना किसी ख़ौफ व निडरता से कर सके यही हमारी पहली प्राथमिकता है वहीं बैठक में सभी मौजूद पत्रकार साथियों ने भी एकमत होकर इसका समर्थन किया… जिसमें पत्रकार साथी हफीज़ रिज़वी , विनोद साहू , तनुज ठाकुर , योगेंद्र बैस , शेखर पटेल , मन्नू कावड़े , प्रवीण उइके मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *