प्रांतीय वॉच

संभाग स्तरीय नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल में रंगारग प्रस्तुतियां दी आदिवासी कलाकारों ने

Share this
  • एक दिवसीय कार्यक्रम में संभाग के विभिन्न जिलों के 16 नर्तक दलों ने भाग लिया

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : बिलासपुर में संभाग स्तरीय नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का आयेाजन किया गया। फेस्टिवल का उद्घाटन करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की संसदीय सचिव रश्मि सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास एवं संस्कृति में आदिवासी समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। आदिवासी विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावास परिसर जरहाभाटा में आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में संभाग के विभिन्न जिलों के 16 नर्तक दलों ने भाग लिया। इन दलों में 463 कालाकारों ने रंग बिरंगे पारम्परिक वेशभूषा के साथ आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये। जिसका अतिथियों एवं दर्शकों ने आनंद उठाया। आज की प्रतियोगिता में विजेता दलों को राज्य स्तरीय नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल में भाग लेने का मौका मिलेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छ.ग. पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि आदिवासी समाज की संस्कृति अक्षुण्ण रही है। राज्य सरकार द्वारा आदिवासी कला एवं संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे छत्तीसगढ़ की पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह आयोजन भव्य स्तर पर किया जाएगा और इस आयोजन के लिए आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों के सुझाव भी लिये जाएंगे। महापौर रामशरण यादव ने कहा कि आदिवासी समाज की बहुत सी परम्पराएं है, जिससे सामान्य वर्ग परिचित नहीं है इसलिए जब भी इस तरह के आयेाजन हो तो आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों से भी सुझाव लिया जाए, जिसका लाभ सभी को मिलेगा।

संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बिलासपुर के तीन नर्तक दलों ने हिस्सा लिया। इसी तरह रायगढ़ के दो, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के चार, जांजगीर-चांपा के एक दल, कोरबा के तीन दल और मुंगेली जिले के तीन दलों ने भाग लिया। इन नर्तक दलों द्वारा पारम्परिक डंडा नृत्य, विवाह एवं फसल कटाई के दौरान किये जाने वाले नृत्य, गेड़ी नृत्य, बार नृत्य, बैंगा जनजाति के विवाह उत्सव में किया जाने वाला नृत्य, करमा नृत्य एवं पारम्परिक त्यौहारों के दौरान किये जाने वाले नृत्य एवं देवार लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर नगर निगम के सभापति शेख नजरूद्दीन, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक एवं अन्य जन प्रतिनिधि, सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष आर.सी. श्याम, सर्व आदिवासी महिला समाज की प्रदेश अध्यक्ष वंदना उईके, कंवर समाज की महिला अध्यक्ष कविता साय, उरांव समाज की महिला अध्यक्ष रंगिया प्रधान सहित समाज के प्रमुख पदाधिकारी, तथा दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *