तापस सन्याल/भिलाई : आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान में आज सेंट थॉमस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में जिला चिकित्सालय दुर्ग में प्लास्टिक कचरा साफ किया गयाद्य इस अवसर पर सर्वप्रथम नेहरू युवा केंद्र दुर्ग जिला के संयोजक श्री नितिन शर्मा ने सभी स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि भारत की वास्तविक पहचान युवा शक्ति है एवं युवाओं पर देश को साफ़ एवं स्वच्छ रखने की बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी हैद्य राष्ट्रीय सेवा योजना दुर्ग जिला संगठक डॉ विनय शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्य युवाओं का व्यक्तित्व विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैंद्य उन्होंने सेंट थॉमस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना कीद्य कार्यक्रम के दौरान 25 स्वयंसेवकों ने लगभग 200 किलो प्लास्टिक कचरे की सफाई कीद्य इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एमण् जीण् रोईमोन एवं प्रशासक फादर डॉ जोशी वर्गीस ने अपनी शुभकामनाये दीद्य आज के इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी श्री महेंद्र इखार एवं डॉ अनुपमा गंगराडे के मार्गदर्शन में हुआ l
स्वच्छ भारत अभियान में सेंट थॉमस महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का योगदान
