प्रांतीय वॉच

मां दुर्गा के पावन पर्व पर कौमी एकता का मिसाल कायम किया जियालाल समिति के युवा सदस्यों ने

Share this

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : जियालाल समिति बिलासपुर के युवा उत्साही सदस्यों ने नवरात्रि के पावन पर्व पर मां दुर्गा के श्रद्धालु भक्तों को भंडारा का आयोजन कर भोग का वितरण किया l भोग वितरण करने के पहले समिति के सदस्यों के परिवार के द्वारा मां दुर्गा की पूजा अर्चना की आपको बता दें कि समिति सभी धर्मों का सम्मान कर समय-समय पर धार्मिक पर्व में अपनी अहम भूमिका अदा कर एक कौमी एकता के रूप में आपसी तो सोहद्रता भाईचारा को कायम करते हुए सभी धर्मों का सम्मान करते आ रही है लगातार पिछले वर्षों के भंडारा कर भोग वितरण कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोग शामिल होकर अपनी एकता का मिसाल कायम किए भोग वितरण के कार्यक्रम को देखकर श्रद्धालुओं ने अपनी प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए कहा कि आज कौमी एकता का मिसाल कर समिति में हम जो देख रहे हैं यह निसंदेह अत्यंत उत्साह और प्रशंसनीय हैं जिस प्रकार कोविड-19 का पालन करते हुए जिस आत्मीयता के साथ सभी श्रद्धालुओं को भोग का वितरण कर एक मिसाल काम किया इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है l भोग वितरण कार्यक्रम में तार बाहर नाका चौक के व्यापारी संघ के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *