बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शुक्रवार को मिले पांचों कोरोना संक्रमित एक ही परिवार के हैं। परिवार की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के पॉजिटिव आने के बाद लोगों का सैंपल लिया गया था। मिली जानकारी के आधार पर कासिमपारा में तकरीबन 20 सैंपल लिए गए।शुक्रवार को रायपुर मेडिकल कॉलेज से भेजी गई रिपोर्ट में 47 वर्षीय बेटे, 44 वर्षीय बहू, 18 और 10 वर्षीय पोते और 15 वर्षीय पोती को कोरोना पॉजिटिव बताया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही आपदा प्रबंधन की टीम ने पांचों को संभागीय कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।