रायपुर: ब्राम्हण धर्म संसद नीलकंठ सेवा संस्था की बैठक गौतम ओझा के नवनिर्मित भवन ढेबर कॉलोनी भाठागांव रायपुर में आहूत की गई। जिसमें ब्राम्हण धर्म संसद नीलकंठ सेवा संस्था द्वारा ब्राह्मणों के सभी संगठनों को संगठित करने के लिए आपसी सौहार्द किस तरह कायम हो और सभी ब्राह्मण संगठन के सम्मानित लोग एक मंच में आए। सब मिलकर देश में व्याप्त वैमनस्यता, विषमता, अराजकता को दूर करने के लिए संत , महात्माओं ,प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित कर उनके सुझाए हुए मार्ग को अपनाकर राष्ट्र को सुख समृद्धि ,विकास की ओर अग्रसर करने के लिए ब्राह्मण धर्म संसद बृहद विचार-विमर्श, मंथन के आयोजन के लिए की गई । इस पर उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा एक मतेन हो कर निर्णय लिया गया की इस पुनीत कार्य के लिए समाज के सम्मानित सदस्यों से मिलकर स्थान का चयन कर आयोजन के तिथि का निर्धारण किया जाए।
ब्राम्हण धर्म संसद नीलकंठ सेवा संस्था की बैठक, ब्राह्मणों के सभी संगठनों को संगठित करने के लिए आपसी सौहार्द किस तरह कायम हो, सम्मानित लोग एक मंच में आए पर किया गया विचार-विमर्श
