प्रांतीय वॉच

मैनपुर में कार्यरत संविदा स्वास्थ कर्मचारी आज से हड़ताल पर

Share this
  • एसडीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर आम जनता से मांगी माफी
मैनपुर : छत्तीसगढ़ संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी के आव्हान पर मैनपुर मे कार्यरत संविदा स्वास्थ कर्मचारियों ने नियमितिकरण सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर आज 19 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। आज शनिवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एसडीएम कार्यालय के सामने पोस्टर तख्ती लेकर सोशल डिस्टेसिंग व मास्क लगाकर अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया एवं आम जनता से माफी मांगते हुए इस गंभीर कोरोना काल मे हड़ताल पर जाने की मजबूरी बतायी। वहीं संविदा स्वास्थ्य कर्मीयों के शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से कोरोना जांच एवं कोरोना मरीज की देखभाल के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर विपरित प्रभाव पड़ने की आशंका है. एनएचएम संविदा स्वास्थ्यकर्मी संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष हुमेश्वर सिन्हा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव से मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी जनघोषणा पत्र में प्रदेश के सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था एवं सत्ता मे आने के 10 दिन बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही गई है लेकिन अभी तक स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिये कुछ भी नही किया गया जिसके कारण आज हम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संकट के समय हड़ताल पर जाने मजबूर है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार नियमितीकरण की मांग पूरा नहीं करती तब तक हम हड़ताड़ जारी रखेंगे। उपाध्यक्ष शिवकुमार साहू ने कहा कि अपनी जान की परवाह किये बिना हम लगातार ड्यूटी कर रहे हैं हमें किसी प्रकार की सुरक्षा प्राप्त नहीं है, चिकित्सकीय सुविधाए भी प्राप्त नहीं है, फिर भी अनवरत रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं ऐसे मे हमारी मांगो को अनसूना करना स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ शौतेला व्यवहार है। श्रीमती चिंतामणी ध्रुव ने कहा कि इस कोरोना काल मे फ्रन्टलाईन अपनी सेवा दे रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगो पर सरकार कोई ध्यान नही देना चाह रही है कोरोना के चलते हमारे कई साथियों की मौत हो चुकी है, कई कोरोना पॉजिटिव हो चुके है हम शासन से मांग करते है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के भविष्य को ध्यान मे रखते हुए हमें नियमितीकरण का उपहार दीजिये और अपने घोषणा पत्र के वादों को पूरा कीजिये। इस मौके पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष हुमेश्वर सिन्हा, उपाध्यक्ष शिवकुमार साहू, घनश्याम देवांगन, ईश्वर निषाद, अजय कवर, जन्मेजय, श्रीमती चिंतामणी ध्रुव, सतरूपा चन्द्राकर, सविता विश्वकर्मा, पूर्णिमा साहू, मोहन कृष्ण पटेल, भुमिका ध्रुव, भीमारानी, कामेश्वरी सिन्हा सहित बडी संख्या में कर्मचारी उपस्थिति थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *