- गांव में कक्षा संचालित कर जगा रहे शिक्षा की अलख
बागबाहरा : कोरोना संकट काल मे जहाँ एक ओर स्कूल कालेज एवं आंगनबाड़ीया भी बंद है जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रहा है ऐसे में कोमाखान स्कूल के बालिकाओं ने बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया लिया है ताकि कोरोना संकट काल मे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो और बच्चों का कोर्स भी पूरा हो सके । बतादे की शा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कोमाखान अध्ययनरत लकेश्वरी ठाकुर 9वी की छात्रा एवं सुनीता साहू ग्राम कुलिया में निवासरत कक्षा 11वी की छात्रा है । इन दोनों छात्राओं ने अपने अपने गृह ग्राम घोयनाबहारा एवं कुलिया में बच्चों को लाउडस्पीकर शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है और बच्चों को शिक्षा दे रही है । ये दोनों छात्राएं शिक्षक विजय शर्मा की प्रेरणा से 11 जून 2020 से अपने मोहल्ले के बच्चों को 7 बच्चों से पढ़ाई की शुरुवात की।छात्राओं ने बताया कि शिक्षक विजय शर्मा के मार्गदर्शन में एवं ग्रामीणों की बैठक कर उनके सहयोग सेस्लेट, कापी, चटाई, चार्ट, ब्लैकबोर्ड चाक की व्यवस्था की गई। प्रतिदिन की सफाई की जिम्मेदारी महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बारी बारी से कर रही है। वर्तमान में 23 बच्चे चौरा, पास की कमरे, व एक हवादार कमरे में पढ़ते हैं इन कक्षाओ के अवलोकन के लिए प्रमुख शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला,राज्य समन्वयक डॉ सुधीश जी जिला शिक्षा अधिकारी मिंज , बीइओ कोवाची पहुचे हुए थे । कक्षा के संचालन में मातापिता घर के लोग पूरे लोग सहयोग करते हैं अपने पढ़ाई के साथ शिक्षा दान को दूसरे लोग प्रेरित हुए।लाऊड स्पीकर की आवाज खेत मे किसानी कर रहे पालक साफ साफ सुनते हैं और अपने बच्चों को घर पहुच कर पढ़ने में मदद करते हैं कक्षा चलते तीन माह से अधिक हो गया बतादे की जब तक शासन द्वारा स्कूल खोलने की अनुमति नही मिल जाती तब तक इन कक्षाओं का संचालन होगा।

