दिल्ली। धौलपुर पुलिस ने शुक्रवार को कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गुर्जर को गिरफ्तार किया. उस पर 35 हजार रुपये का इनाम था. हत्या के एक मामले में लुक्का को आजीवन कारावास की सजा हुई थी. करीब तीन साल पहले वो पैरोल पर बाहर निकलने के बाद वह फरार हो गया. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी.राजस्थान और मध्यप्रदेश पुलिस का मोस्ट वांटेड और 35 हजार का ईनामी डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. धौलपुर पुलिस को इस डकैत को पकड़ने में सफलता तब हासिल हुई, जब पुलिस ने उसे मध्यप्रदेश के गांव घूघस और आसन नदी के पास उसे घेर लिया. पुलिस ने इसके पास से 315 बोर की दो राइफल और 103 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. धर्मेंद्र उर्फ लुक्का हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. लेकिन वो साल 2017 में पैरोल से छूटकर फरार हो गया था.फरार होने के बाद से डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का ने करीब डेढ़ दर्जन संगीन वारदातों को अंजाम दिया. वो राजस्थान के टॉप 10 अपराधियों में शुमार है. पुलिस ने इसकी गिरफ्तार कर बड़ी राहत की सांस ली है. उसने हाल ही पूर्व खाद्य मंत्री रमेश मीणा और विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो डालते हुए इलाके में अपना खौफ जमाने की कोशिश भी की थी.लुक्का को पकड़ने के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम बनाई गई थी. शुक्रवार को टीम को जानकारी मिली कि मध्य प्रदेश के गांव घूघस आया हुआ है. घूघस गांव में दबिश के दौरान डकैत एक घर में छुप गया. जहां से मौका देखकर नदी के बीहड़ों में भाग निकला. इस दौरान पहले से तैनात पुलिस की टीम ने डकैत को घेरकर पकड़ लिया. जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि प्रदेश में ‘दस्यु मुक्त बीहड़’ अभियान चलाया जा रहा है.