पुलस्त शर्मा/मैनपुर : आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर गरियाबंद में पढ़ई तुँहर दुआर 2.0 के तहत जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल के आतिथ्य में एवं डीएमसी श्याम चंद्राकर के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय पठन, लेखन एवं गणितिय कौशल प्रतियोगिता, हस्तपुस्तिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिला पंचायत सीईओं संदीप अग्रवाल एवं डीएमसी श्याम चन्द्राकर द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला खुर्सीडीह संकुल केंद्र घटौद के प्राथमिक शाला खुर्सीडीह से कक्षा 3 री से ईशांत दीवान (गणितिय कौशल हेतु) प्रथम स्थान एवं कक्षा 5 वीं से निखिल कुमार यादव (गणितीय कौशल हेतु) प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शाला के प्रधानपाठक पुनारद राम निषाद, बी.आर.सी.सी. एल एल साहू ,संकुल समन्वयक एच एल सिन्हा, संकुल प्राचार्य बी पी कोसले, चुमेश साहू, दुर्योधन मरकाम, ओंकार यादव, कुशाराम, नूतन मरकाम, नम्मू दीवान समस्त ग्रामीण एवं शिक्षको ने बधाई दियें है।
जिलास्तरीय प्रतियोगिता में निखिल और ईशांत प्रथम
