प्रांतीय वॉच

शनिवार को एकदिवसीय दौरे पर किरन्दुल पहुंचे लखमा नगर को दिया 8 करोड़ की सौगात

Share this

बी रामू/किरन्दुल : 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर शनिवार को प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा एकदिवसीय प्रवास पर लौहनगरी किरन्दुल पहुंचे।जहां सर्वप्रथम कांग्रेसियों ने गर्मजोशी से मंत्री लखमा का स्वागत किया एवं युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा नगर के फुटबॉल ग्राउंड से बाईक रैली के माध्यम से मंत्री को नगरपालिका कार्यालय ले जाया गया।

इस दौरान मंत्री ने नगरपालिका कार्यालय परिसर में बनाये गए पार्क का उदघाटन एवं महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण किया।इसके साथ ही मंत्री ने किरन्दुल को लगभग 8 करोड़ रु का सौगात दिया।जिसमें विभिन्न विकास कार्य के भूमिपूजन एवं लोकार्पण शामिल है।

बता दें इस दौरे में मंत्री लखमा द्वारा वार्ड क्रमांक 18 बालक छात्रावास में किचन डायनिंग हॉल,शेड निर्माण कार्य एवं वार्ड क्रमांक 16 गांधीनगर में पार्किंग शेड का लोकार्पण किया गया साथ ही किरन्दुल में 14 वें वित्त अंतर्गत रोड वाली रिटर्निंग वाल निर्माण कार्य,अधोसरंचना मद अन्तर्गत विभिन्न रोड गली निर्माण कार्य,शहीद महेंद्र कर्मा उद्यान निर्माण कार्य,रामाबूटी में आरसीसी नाली निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन किया।इस दौरान बीजापुर विधायक विक्रम शाह मण्डावी,दंतेवाड़ा जिला कलेक्टर दीपक सोनी,एसपी डॉ अभिषेक पल्लव,किरन्दुल नपा अध्यक्ष मृणाल राय,सीएमओ एच आर गोंदे,कांग्रेस महामंत्री तपन दास,सरपंच मीना मण्डावी समेत पार्षदगण,मनोनीत पार्षद, कांग्रेस के पदाधिकारी,जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य लोग मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *