अक्कू रिजवी/कांकेर : जिला अधिवक्ता संघ ने राष्ट्रपिता बापू महात्मा गांधी को उनकी जयंती के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में एक सादगी पूर्ण समारोह में स्मरण किया ।अधिवक्ताओं की ओर से जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र दवे जी ने महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। गांधी जयंती के साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी स्वयं विश्व प्रसिद्ध अधिवक्ता( बैरिस्टर ) थे, जिनके पास वकालत का वैश्विक लाइसेंस था। उन्होंने अनेक वर्षों तक दक्षिण अफ्रीका तथा इंग्लैंड में वकालत की थी और वकालत की सारी कमाई का दक्षिण अफ्रीका में एक ट्रस्ट बना दिया था, जिसके माध्यम से आज भी वहां के ग़रीबों की निशुल्क विधिक सहायता की जाती है।
कांकेर अधिवक्ता संघ ने महात्मा गांधी को याद किया
