तापस सन्याल/भिलाई-3 : नगर पालिक निगम भिलाई-3 चरौदा, कार्यालय में दिनांक 01-10-2021 दिन शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्जन सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निगम महापौर श्रीमती चंद्रकांता मांडले सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के वरिष्ट नागरिक गणो की उपस्थिति रही। महापौर एवं निगम आयुक्त के द्वारा वरिष्ट जनो को शल एवं श्रीफल भेट कर सम्मानित किया गया । आजाद चौक भिलाई-03, से शांति लाल यादव, वार्ड क्रमांक-22 से श्री सीताराम, वार्ड-16 से भान सिंह श्रीवास एवं समारू राम वर्मा, श्रीमती गीता देवी, श्रीमती फातिमा बेगम, कमल काम्बले सम्मान पाने वालों में रहे । निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर ने वरिष्ट जन सम्मान समारोह कार्यक्रम में कहा की जिस समाज में वरिष्ट जनो / बुजुर्गो का सम्मान होता है वह समाज, वह देश हमेशा उन्नति और प्रगति की ओर अग्रसर रहता है । वरिष्ट नागरिक सम्मान समारोह कार्यक्रम में वृद्व जनो ने आशिर वचन प्रदान करते हुए कार्यक्रम की सराहना की। उक्त जानकारी निगम के सहायक लेखाधिकारी एवं जन संपर्क विभाग से श्री विकास चन्द्र त्रिपाठी द्वारा प्रदान की गई।
नगर पालिक निगम भिलाई-3 चरौदा में अंतर्राष्ट्रीय वृद्जन सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन
