रवि सेन/बागबाहरा : पूर्व पार्षद भोजनाथ देवांगन को मिली बड़ी जिम्मेदारी उन्हें महासमुन्द लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू ने अपना प्रतिनिधि (रेलवे बोर्ड संबलपुर ) नियुक्त किया है । बतादे की भोजनाथ देवांगन 2001 से छात्र राजनीति से अपना राजनीतिक जीवन की शुरुआत कर 2014 तक उन्होंने बागबाहरा महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया । उसके बाद उन्होंने शहर राजनीति में प्रवेश कर बागबाहरा नगर के वार्ड क्रमांक 2 से 2 बार निर्दलीय पार्षद बन वार्ड का प्रतिनिधित्व किया और आज उनके उत्कृष्ट कार्यो को देखते हुए सांसद चुन्नीलाल साहू ने अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है । इस बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर भोजनाथ देवांगन ने सांसद चुन्नीलाल साहू का आभार व्यक्त किया है वही उन्होंने इस जिम्मेदारी मिलने के बाद कहा कि इस जिम्मेदारी का निर्वहन मैं पूर्ण कर्तव्य निष्ठा से पालन करूंगा । सांसद प्रतिनिधि बनने पर मदन देवांगन , रवि सेन , लोकेश्वर चन्द्राकर , देवेश साहू , पंकज हरपाल , योगेश चिन्दा , आशीष गणहत्रा , प्रेम साहू , भीखम ठाकुर , सूर्या देवांगन , डिगेश चक्रधारी आशीष देवांगन , उपेंद्र साहू , अलका चंद्राकर , हेमंत तिवारी लक्ष्मीकांत दत्ता , सिकदर सिद्धिकी ,किशोर चन्द्राकर अखिलेश सिंह , शैलेन्द्र सिंह अख़्तर खान ,अभिषेक अग्रवाल, मेघु चन्द्राकर सहित नगर के लोगो के बधाई दिया है ।
भोजनाथ देवांगन बने सांसद प्रतिनिधि (रेलवे बोर्ड संबलपुर)
