शुभम श्रीवास/रतनपुर : प्रेस क्लब रतनपुर की बैठक रतनपुर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आज आहूत की गई जिसमें रतनपुर सहित आसपास अंचल के पत्रकार गणों की उपस्थिति में नये कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से यूनूस मेमन को प्रेस क्लब रतनपुर का अध्यक्ष एवं गुरुदेव सोनी को प्रेस क्लब सचिव चुना गया इस नये कार्यकरणी के गठन से क्षेत्र के पत्रकार बंधुओं में हर्ष व्याप्त है। बता दे कि आज रतनपुर रेस्ट हाउस में प्रेस क्लब रतनपुर का बैठक आहूत की गई जिसमें रतनपुर सहित आसपास अंचल के कलमकार बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही, प्रस्ताव पारित करते हुए व सभी बातों को गंभीरता से लेते हुए प्रेस क्लब के सभी सदस्यों ने नई कार्यकरणी का गठन कर जल्द ही पंजीयन का नवीनीकरण कराने का निर्णय लिया है । इस बैठक में सर्वसम्मति से संरक्षक -राकेश चौहान, विजय दानीकर, संतोष साहू, प्रेस क्लब अध्यक्ष- यूनूस मेमन ,सचिव – गुरुदेव सोनी ,उपाध्यक्ष- शेखर बैशवाडे व शुभम् श्रीवास, सह – सचिव रविन्द्र गढेवाल, कोषाध्यक्ष -विजय साहू और सदस्य में सुरेश कश्यप, मनोज निषाद, संतोष सोनी, रवि तंबोली कान्हा तिवारी को बनाया गया है।
- ← पीएम मोदी ने उपाध्याय के अंतिम छोर के व्यक्ति के विकास की कल्पना को किया साकार : विकास दीवान
- भोजनाथ देवांगन बने सांसद प्रतिनिधि (रेलवे बोर्ड संबलपुर) →