दिल्ली। पहले 15 जुलाई तक रद्द थी अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाइस समय सीमा को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है | कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवा पर लगी रोक को 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. नागर विमानन महानिदेशालय ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है. हालांकि, इसके साथ ही डीजीसीए ने आने वाले दिनों में कुछ चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय रूट पर विमान सेवाएं शुरू किए जाने के भी संकेत दिए हैं.अधिसूचना में लिखा गया है, ”अलग-अलग मामलों के आधार पर चुनिंदा हवाई मार्गों पर कुछ उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है.” इससे पहले 15 जुलाई तक के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान पर रोक लगी थी|