प्रांतीय वॉच

तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा कुएं में गिरा, चाची-भतीजी की मौत, विधायक ने कराया रेस्क्यू

Share this

रामानुजगंज : रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम कालिकापुर में तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा कुएं में जा गिरा। हादसे में उसमें सवार चाची-भतीजी की डूबकर मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोगों को कुएं से बाहर निकालकर ग्रामीणों ने जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही विधायक बृहस्पति सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घंटों खड़े होकर ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से चाची-भतीजी का शव बाहर निकलवाया। वहीं ऑटो रिक्शा को बाहर निकालने पोकलेन मशीन का सहारा लेना पड़ा। शनिवार की सुबह 9.30 बजे एक ऑटो रिक्शा 6 सवारियों को लेकर तेज रफ्तार में ग्राम पंचायत कालिकापुर से अनिरुद्धपुर जा रहा था। इसी दौरान वह अनबैलेंस होकर कलिकापुर के वार्ड क्रमांक-7 में सड़क किनारे स्थित कुएं में गिर गया, इससे वहां चीख-पुकार मच गई। मौके पर जुटे काफी संख्या में ग्रामीणों ने बमुश्किल 4 लोगों को कुएं से बाहर निकाला। वहीं ऑटो मेें ही ग्राम नीलकंठपुर निवासी देवमणि यादव पति दयाशंकर यादव 40 वर्ष एवं उसकी भतीजी माला यादव पिता नंदलाल यादव 14 वर्ष फंस गए, जिससे उनकी मौत हो गई। (Auto Rickshaw Accident) घटना की सूचना जैसे ही विधायक बृहस्पति सिंह (MLA Vrihaspati Singh) को मिली वे तत्काल मौके पर पहुंचे। फिर काफी मशक्कत के बाद चाची-भतीजी का शव कुएं से निकाला जा सका। वहीं पोकलेन मंगाकर ऑटो रिक्शा को बाहर निकाला गया।

पानी भरे होने के कारण शव निकालने में हुई दिक्कत
बारिश के कारण कुएं में लगभग 20 फिट तक पानी भरा हुआ था जिससे ऑटो रिक्शा तथा चाची-भतीजी का शव भी जल समाधि ले चुका था। शवों व ऑटो को निकालने में काफी परेशानी हो रही थी। ऐसे में पहले पंप लगाकर पानी निकाला गया, फिर चाची-भतीजी का शव निकाला जा सका।

बेलगाम रफ्तार और बेहिसाब सवारी है आम बात
रामानुजगंज और रामचंद्रपुर विकासखंड में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ऑटो रिक्शा से सवारियों का आवागमन होता है। प्रत्येक ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी भरे रहते हैं। वहीं चालक अधिक फेरे लगाने के चक्कर में तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस ओर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *