कबीरधाम। संघ लोक सेवा आयोग ७९५८ की परीक्षा में नगट के होनहार आकाश जैन ने 94वें रैंक प्राप्त कर पटचम लहटाया है। नगट पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने चयनित आकाश जैन के पिता गुलाब चंद जैन के निवास पहुंचकर उनके परिवार को क्षुभकामनाएं दी। आकाश जैन ने अपने प्रयास में यह शानदार मुकाम पाकर कवर्धा सहित छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अपने परिवार का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि गुरुवार को संघ लोक सेवा आयोग (९५८) ने झ्लिविल सेवा परीक्षा के पटिणामों की घोषणा कर दी है। संघ लोक सेवा आयोग (७०५०) की सिविल सर्विस परीक्षा में कवर्धा की होनहार आकाश जैन ने आल इंडिया स्तर पर 94 वें टैंक के साथ सफलता प्राप्त की है। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा उनके निज निवास पहुंचकर उनके पटिवार जनो से भेंट कर मफलता के लिए पटिवाटजनों को बधार्डद़ व क्षुभषकामनाएं दी। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया इस स्वर्णिम सफलता के लिए कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मो.अकबर ने दूटभाष पट परिवारणनों को क्षुभकामनाएं देते हुए होनहर आकाश जैन की उज्जवल भविष्य की कामना की व इसी तरह कवर्धा, छत्तीसगढ़ सहित परिवार का नाम रौशन करते रहे। बधाई देने हेतु नपाध्यक्ष के साथ पूर्व पार्षव बिलाल खान, सद्दाम खान भी साथ रहे।
बड़ी खबर: UPSC में कबीरधाम जिले के आकाश जैन चयनित, कैबिनेट मंत्री अकबर ने फोन पर दी शुभकामनाएं

