देश दुनिया वॉच रायपुर वॉच

पूरी के आदि गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज आज 23 सितंबर से 28 सितंबर तक छत्तीसगढ़ प्रवास

Share this

(रायपुर ब्यूरो ) | पुरी शंकराचार्य का छत्तीसगढ़ प्रवास यात्रा 23 सितंबर से 28 सितंबर 2021 तक गोवर्धन मठ पूरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य महाभाग स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का मंगलमय पदार्पण पुरी जोधपुर एक्सप्रेस से 23 तारीख को प्रातः 5:30 बजे हो रहा है वहा से धमतरी के लिए प्रस्थान करेंगे 24 एवं 25 सितंबर को धमतरी में नवनिर्मित श्री राधा कृष्ण भवन महालक्ष्मी ग्रीन में विशेष सत्संग एवं संगोष्ठी का आयोजन पीठ परिषद आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी राष्टोतकर्ष अभियान हिंदू राष्ट्र संघ के तत्वावधान में हिंदू राष्ट्र स्थापना के लिए भारत नेपाल भूटान यथाशीघ्र हिंदू राष्ट्र घोषित हो उसके लिए पूज्य शंकराचार्य जी पूरे देश में संगोष्ठी के माध्यम से धर्म एवं राष्ट्र रक्षा अभियान संचालित कर रहे हैं इसी श्रृंखला में शंकराचार्य महाभाग का 26 एवं 27 सितंबर को श्री सुदर्शन संस्थानम शंकराचार्य आश्रम में विशाल भव्य प्रांतीय संगोष्ठी का दिव्य आयोजन 26 तारीख को रखा गया है जिसमें प्रदेश भर के सभी अनुयायी भक्त गण पधारेंगे आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा 27 तारीख को सभी सामाजिक आध्यात्मिक सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधि सदस्य शंकराचार्य आश्रम पधारेंगे वहां गोष्ठी का आयोजन किया गया है उक्त आशय की जानकारी देते हुए पीठ परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदेशाध्यक्ष आचार्य पंडित झम्मन शास्त्री जी ने सभी सनातन धर्म प्रेमी भक्तों से अपील की इस दिव्य समारोह में सपरिवार पहुंचकर संगोष्ठी का लाभ उठा कर धर्म संस्कृति एवं हिंदुओं के प्रशस्त मान बिंदुओं की रक्षा के लिए भगवान शंकराचार्य द्वारा संचालित सनातनी सेना आदित्य वाहिनी सक्रियता सदस्यता अभियान से युवा पीढ़ी को अवश्य जोड़े हिंदू राष्ट्र संघ की स्थापना में युवा पीढी आगे करते हुए पीठ परिषद मे प्रबुद्ध जन आनंद वाहिनी के सभी सदस्यों से अपील की है कि अपने अपने क्षेत्र से चयनित सभी सूज भुज संपन्न सनातनी सात्विक सदाचार संपन्न युवकों को धर्म एवं राष्ट्र के प्रति जागृति लाने के लिए सभी आगे आएं एवं सनातन परंपरा प्राप्त व्यास पीठ के मार्गदर्शन में समाज एवं राष्ट्र कल्याण के लिए सब मिलकर अभियान चलाए इसी भावना के साथ धन्यवाद |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *