प्रांतीय वॉच

नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपाइयों ने सेवा दिवस के रूप में मनाया

Share this

रवि सेन/बागबाहरा : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को शहर मण्डल बागबाहरा में सेवा दिवस के रूप के मनाया गया। मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू के नेतृत्व में आयोजित उक्त कार्यक्रम में महासमुन्द लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं सेवाकार्य में उत्साह देखने लायक था। बागबाहरा रेलवे स्टेशन परिसर व आसपास के प्लास्टिक कचरे का निपटारा करते हुवे झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

सांसद चुन्नीलाल साहू ने उपस्थित जनों को मोदी जी के संघर्षमय जीवन और राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण व निष्ठा से विषय में बताया कि कैसे स्वच्छता जैसे मामूली सी प्रतीत होने वाले विषय पर पूरे देश को इसका महत्व बताया और इसके लिए ऐसी जागरूकता लाई कि देश का अंतिम से अंतिम व्यक्ति भी इस मुहिम से जुड़ गया और पूरे देश भर में ये एक अभियान बन गया जो केवल कागजों पर ही नहीं वास्तविकता के धरातल पर भी क्रियान्वित हुवे और ऐसा हुआ कि आज उनके जन्मदिवस पर पूरा देश स्वच्छता का संदेश देते हुवे सेवा दिवस मना रहा है। जिला पंचायत सदस्य व पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष महिलामोर्चा अलका चन्द्राकर ने मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के विषय मे कहते हुवे इसे महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा की दिशा में बढ़ाया हुवा महत्वपूर्ण चरण बताया। बागबाहरा मण्डल के अंतर्गत आने वाले ग्राम खोपली जुनवानी कला बागबाहरा कला जुनवानी खुर्द घुचापाली सोनापुटी लमकेनी सुनसुनया आदि जगह पर सेवा स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया बागबाहरा शहर मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू ने सेवा कार्यक्रम के उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।

बागबाहरा शहर मण्डल के मीडिया प्रभारी तुलसी यादव ने बताया कि भाजपा शहर मण्डल द्वारा आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में मुख्यरूप से नरेश चन्द्राकर, अल्का चन्द्राकर, शंकर ताण्डी, संजय मालवे हरमीत बग्गा, सत्यनारायण (सत्तू) ताण्डी, राजेश सोनी (बल्ला), पूनम चन्द्राकर, जसराज चन्द्राकर, आशीष पाण्डेय, तुलसी यादव, मनदीप चाँवला, हरकेश चन्द्राकर संतोष पटेल, शिवकुमार साहू, सुरेश नरेडिया, भावेश पुरोहित नारायण ताण्डी, नितेश पांडे डोमेन बरिहा, लालाराम साहू, लखन साहू, बाबूलाल साहू, मोहन सागर, छोटू चौहान, दिनेश विशाल, हरिराम चन्द्राकर, दुर्गाप्रसाद वस्त्रकार, मोगेश चन्द्राकर, मोहित बघेल, कमलेश साहू, सुमित छत्री, जानकी महानन्द, डिम्पल (डॉली) ध्रुव, झरना पटेल, नरसिंह ताण्डी, नीरज चन्द्राकर, जयकिशन देवांगन, गगन बघेल व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *