क्राइम वॉच

नशेड़ी चालक ने हाईवा घुसा दिया दुकान में, महिला का रो-रोकर बुरा हाल, गुहार- न पति न बच्चे, ये दुकान ही मेरा सबकुछ, कोई तो बनवा दो इसे

Share this

कोरबा : यातायात नियंत्रण को लेकर किए जा रहे तमाम दावों के बावजूद सभी क्षेत्र में लगातार हादसे हो रहे हैं । बुधवारी मुख्य मार्ग पर पिछली रात्रि लगभग 2:00 बजे के आसपास भारी वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। इस घटना में रजनी राजपूत नामक महिला की दुकान बुरी तरह से तहस-नहस हो गई। महिला को भ्रम हुआ कि चोरों ने कोई घटना की है। बाहर आकर देखने पर वह हतप्रभ रह गये। मौके पर सब कुछ चौपट हो चुका था। रजनी ने बताया कि एक वाहन का चालक नाबालिक था और जबरदस्त शराब के नशे में था। महिला ने अपनी दुकान को हुए नुकसान को लेकर नाराजगी जताने के साथ दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पहिए के आगे बैठकर विलाप करना शुरू कर दिया। उनकी मांग है कि उसे हुई क्षति की भरपाई कराई जाए और इसी के साथ नशेड़ी चालकों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *