तिलकराम मंडावी/कलकसा/डोंगरगढ़ : मनरेगा कर्मचारी संघ ने पूरे ज़िले के अनुविभाग एवं ज़िला स्तर पर २ सुत्रिय मांग को लेकर मनरेगा कर्मचारी महासंघ के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से एस डी एम साहब डोंगरगढ़ को एक ज्ञापन दिए । मनरेगा कर्मचारी संघ ने एस डी एम साहब को ज्ञापन में उल्लेख किये है ,की कांग्रेस के जनघोषणा पत्र 2018 एवं मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा पटल जुलाई 2021 के अनुसार सभी मनरेगा संविदा अधिकारी कर्मचारियों को नियमितिकरण किया जावे एवं तत्कालीन मांग मनरेगा में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों की 30 प्रतिशत की वेतन वृद्धि किए जाने की बात कही गई थी । जो अब तक कहि कोई भी आस्वाशन पूरा नहीं किया गया है । जिससे विवश होकर आंदोलन की रुख अपनाने की मुड़ बनाने में है। ज्ञापन सौंपने वाले में मनरेगा कर्मचारी अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह , राजू यादव इलेश सोनकर , गुलशन यादव , जय प्रकाश चंदेल आदि उपस्थित थे ।
मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने किया नियमितिकरण हेतु आग़ाज़

