रायपुर वॉच

जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल मे 7 दिन अलग अलग कार्यक्रम के द्वारा ”बन्धन” उत्सव मनाया 

Share this

रायपुर : पूरे जेसीआई इंडिया मे जेसी वीक 9 सितम्बर से 15 सितम्बर तक दीवाली उत्सव के रूप मे मनाया जाता है। इसी कड़ी मे जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल ने भी पूरे 7 दिन अलग अलग कार्यक्रम के द्वारा इस उत्सव को मनाया। इस जेसी वीक प्रोग्राम को बन्धन का नाम दिया गया। और पूरे जेसी वीक की प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी शिखा गोलछा रही।

🔹पहले दिन 9 सितम्बर को कोविड हेल्प के रूप मे मनाया गया, जिसमे नवीन कन्या विद्यालय मे हमने मास्क वितरण किया व वैक्सिनेशन कराया,। जिसकी प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी नियती अग्रवाल थी।

🔹 दूसरे दिन 10 तारीख को एड *न्यू जेसिस कार्यक्रम किया। जिसमे सीनियर मेम्बर एसोसियेशन को हमारी जोन डायरेक्टर जेसी आंचल पंजवानी द्वारा ओथ दिलाया गया। जिसकी प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी रश्मि साव थी।

🔹 तीसरे दिन मोनिका ब्यूटीपार्लर मे स्कीन एंड हेयर केयर टिप्स दिए गए। जिसमे प्रोग्राम डायरेक्टर हर्षिता अडानी थी।

🔹 चौथे दिन को हमने गेम्स के रूप मे सेलिब्रेट किया। जिसमे हमने मैक कॉलेज की स्टूडेंट्स के साथ क्रिकेट व कब्बडी खेला और इस प्रोग्राम को जेसी रूपाली धारा द्वारा डिजाइन किया गया था।

🔹 पांचवे दिन को हमने हील योर सेल्फ के रूप मे शाश्वत हॉस्पिटल मे डॉक्टर अनन्या मिश्रा के सहयोग से मनाया जिसमे जेसीआई वामा के द्वारा आई कैंप व डेन्टल कैंप का आयोजन किया गया। जिसकी प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी अंकिता गुप्ता रही।

🔹 जेसी वीक के छठवें दिन को हमने क्लीन इंडिया ड्राइव के रूप मे मनाया। जिसमे पार्क साइड, शान्ति सरोवर आश्रम, कचना के पास तालाब की सफाई करके मनाया गया। और आगे इसे साफ बनाए रखने की जिम्मेदारी वामा कैपिटल ने अपने ऊपर लिया है। इसकी प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी तनु गुप्ता रही।

🔹 सातवे दिन 15 सितंबर को क्लोजिंग डे के रूप मे मनाया गया। और इस दौरान वामा मेम्बर्स के बीच डांस कंपीटिसन का आयोजन किया गया जिसमे वामा के सदस्यो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी टॉय, टॉबी और सीनियर सिटीजन अवार्ड दिए गए।

🔹 टॉबी अवार्ड 18 से 40 वर्ष की आयु मे जिसने बिजनेस मे बड़ा नाम किए हो ऐसे पर्सनालिटी को दिया जाता है , और ये टॉबी अवार्ड अनुश्री टुटेजा को दिया गया , जिन्होंने पार्लर के क्षेत्र मे अपना नाम किया है।

🔹टॉय अवॉर्ड ऐसे पर्सनालिटी को दिया जाता है जो बिजनेस के अलावा और भी किसी प्रोफेशन मे अपना नाम किए हो और ये टॉय अवॉर्ड रिम्शा लाकेश जी जाता है इन्होंने बिजनेस के साथ साथ मॉडलिंग व स्पोर्ट्स मे भी नाम किया है और अभी राम कृष्णा केयर हॉस्पिटल मे कार्यरत है।

🔹 सीनियर सिटीजन अवॉर्ड 60+ को दिया जाता है जो बिजनेस के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र मे भी नाम कमाए हो और ये अवॉर्ड प्रभा श्रीश्रीमाल जी को दिया गया। प्रभा जी सोशल वेलफेयर काम मे लगी हुई है व फ्री क्लासेस, व बेकरी आइटम सिखाती है।
इस क्लोजिंग प्रोग्राम मे चीफ गेस्ट के रूप मे डॉक्टर आकांक्षा सोनवानी उपस्थित रही, व स्पेशल गेस्ट जेसीआकाश सुंदरानी जी उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम मे वामा की अध्यक्षा जेसी आस्था गुप्ता, सचिव जेसी सदफ खान , चैप्टर इंचार्ज जेसी रूपाली दुबे, नीलिमा, चंचल, सिमरन, कल्पना, काजल, दीपशिखा, रूमा क्लवानी सहित वामा की करीब 50 मेंबर्स उपस्थित रही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *