मुंबई : गणपति की भक्ति में बॉलीवुड सितारों की अटूट आस्था है. हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी के पावन पर्व को सेलेब्स सेलिब्रेट कर रहे हैं. कोई अपने घर में बप्पा की स्थापना कर, उनकी जमकर सेवा करता है तो कोई लाल बाग के राजा से आशीष लेता है. कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से गणपति बप्पा का जश्न और सालों की तरह नहीं हो पाएंगा, लेकिन गणपति के लिए सेलेब्स की आस्था, श्रद्धा और उन पर अटूट विश्वास कम नहीं है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अजय देवगन अनुपम खेर , अभिषेक बच्चन सहित कई सेलेब्स ने गणेश चतुर्थी की बधाई सोशल मीडिया पर दी है. शिल्पा शेट्टी और नील नितिन मुकेश समेत कई सेलेब्स गणपति बप्पा को अपने घर में लेकर आते हैं. हालांकि, कोरोना के चलते महाराष्ट्र कई नियमों को लेकर बदलाव किए गए हैं. बीएमसी और मुंबई पुलिस ने भी सभी से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है और शारीरिक दर्शन को प्रतिबंधित कर दिया है. शहर के पंडालों में गणपति बप्पा के ऑनलाइन दर्शन को प्रोत्साहित किया जा रहा है.
अमिताभ से अजय देवगन तक… सेलेब्स ने किया गजानन का स्वागत, बोले- गणपति बप्पा मोरया

