प्रांतीय वॉच

पैराडाइज स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों ने मनाई शिक्षक दिवस विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन एक्टीविटी

Share this
  • 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के रूप में पैराडाइज के शिक्षक एवं बच्चों द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधा कृष्ण्न को याद किया गया

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर राष्ट्र निर्माता एवं सारे संसार को शिक्षित करने वाले शिक्षकों के लिये 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के रूप में पैराडाइज के शिक्षक एवं बच्चों द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधा कृष्ण्न को याद किया गया। क्योंकि वे भी एक समय आदर्श शिक्षक थे। शिक्षक दिवस के इस अवसर पर विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन एक्टीविटी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं ऑनलाइन ड्राईग प्रतियोगिता में मानन्या मण्डावी, तोषी मरकाम, योगिता साहू, मानसी पटेल, लिसिता, मायसा खान, साक्षी नेताम, माही मौर्य, हनोक, लुकांक्षी मरापी, मेहक ठाकुर, भावेश कुमार, अदिति भास्कर, फारगुन, परिधि पैकरा, निशा सलाम, प्रज्ञा नेताम, चंचल नाग, चंचल मरकाम, नौशिध, किंजल नाग, विजिता शोरी, सोनम नाग, खुशी भुआर्य, गौरव मुलचंदानी, अर्पिता सिंग, दुर्गेश नायक, आदित्य मरकाम, डेमन यादव, टिंवकल नेताम, कोहिना कांगे, आर्यन साहू, पूर्वी उसेंडी, दिव्यांश गंधर्व, यश नागरची, लिकेश नायक एकता कष्ण, साक्षी नेताम, गर्ग साहू, आराध्य चौहान, अमित्रजीत, चमन नाग, योगिता निषाद, आयुष सिंग, आयशा सिंग खिलनजीत सिन्हा, कामरान मेमन, शिवांगी मरकाम, जिज्ञासा नेताम, मन्नत तिवारी शशांक कोर्राम, कामरान मेमन आदि बच्चों ने भाग लिया। ऑनलाइन ग्रिटिंग कार्ड मेकिंग में वेन्या पटेल, आदित्य पटेल, साद्रिका दर्रो, परिधि सोनी, चैताली मरकाम, निशा सलाम, लुभांशी देवांगन, चिरंजीव ठाकुर, तनुजा मरकाम, गौरव साहू, हर्षिता ठक्कर, जैना नाज, मान्यता पटेल, महक बानो, शशांक कोर्राम जिज्ञासा नेताम आदि बच्चों ने भाग लिया। ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में रौनक मुलचंदानी, जैनब इशानी, कृतिका हाजरा, अनिशा रावल, देशांत नाग, आदि बच्चों ने भाग लिया। ऑनलाइन स्पीच कम्पिटिशन में कनिज, शुरभि साहू, प्रेरणा यादव, पल्लवी कोर्राम, योगिता निषाद, मन्नत तिवारी, करिश्मा नागवानी, आफरीन बानो, नीलम सलाम, निहारिका नेताम आदि बच्चों ने भाग लिया। ऑनलाइन फैंसी ड्रेस में अंजली, साक्षी नेताम, लक्ष्मी कौशिक ने भाग लिया। ऑनलाइन डांस कम्पिटिशन में याचना कंवर, साक्षी नेताम ने भाग लिया। इस अवसर पर पैराडाइज स्कूल के प्राचार्य रश्मि रजक मैनेजर योगेश रजक एवं शिक्षिका प्रीति झा, रूबी खान, कर्णा दुर्गा, पवित्र बरई, प्राची ठाकुर, हिमायनी रजक एवं अन्य शिक्षक/शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *