बी रामू/किरंदुल: कोरोना कॉल में जब पूरे विश्व में आर्थिक मंदी का दौर था, तब भी एनएमडीसी लिमिटेड किरंदुल काम्प्लेक्स के कर्मवीरों ने लौह अयस्क उत्पादन एवं प्रेषण का नया कीर्तिमान रच दिया। श्रीनगर से अवार्ड लेकर अधिशासी निदेशक आर गोविंदराजन के किरंदुल लौटने के उपरांत आज 02 सितम्बर को मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन, किरंदुल के प्रतिनिधियों ए के सिंह, पी एल साहू, राजेन्द्र यादव, राकेश लाल, शैलेश रथ द्वारा द्वारा अधिशासी निदेशक को पुष्पगुच्छ देकर अभिनन्दन करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।
श्रीनगर में एनएमडीसी लिमिटेड किरंदुल काम्प्लेक्स के अधिशासी निदेशक आर गोविंदराजन को प्रतिष्ठित ग्रीनटेक लीडिंग डायरेक्टर अवार्ड से किया गया सम्मानित
