प्रांतीय वॉच

राज्य स्तरीयउत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार महामहिम राज्यपाल ने राजभवन में वजीद खान को किया सम्मानित

Share this
  • ज़िला शिक्षा विभाग , स्कूलों के टीचर्स , ज़िला शिक्षा अधिकारी ने वाजिद खान को दी बधाई

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को राज भवन के दरबार हाल रायपुर में सुश्री अनुसुइया उइके महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान का गरिमामई आयोजन किया गया इस राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह की अध्यक्षता माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं विशिष्ट अतिथि माननीय प्रेमसाय सिंह टेकाम स्कूल शिक्षा अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं अन्य आला अधिकारी की उपस्थिति में संपन्न किया गया । शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों के 58 शिक्षकों का उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कांकेर जिले से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में पदस्थ वाजिद खान व्याख्याता (एलबी संवर्ग) को महामहिम राज्यपाल , मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री के करकमल से राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्रदान कर प्रशस्ति पत्र एवं ₹21000 का चेक पुरस्कार स्वरुप प्रदान किया गया । विगत 25 वर्षों की सेवा अवधि के दौरान आदर्श आदिवासी कन्या आश्रम सिंगार भाट एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में उत्कृष्टअध्ययन अध्यापन, सत प्रतिशत परीक्षा फल, सामाजिक, सांस्कृतिक, क्रीडा, स्काउट गाइड , निर्वाचन, शिक्षण, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर परसाहसिक क्रियाकलाप मैं बच्चों की भागीदारी, एवं अंतर्राष्ट्रीय जंबूरी स्वीडन में भारत का प्रतिनिधित्व करने,स्काउट गाइड के क्षेत्र में कांकेर जिले के विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों को राज्यपाल अवार्ड प्राप्त करने एवं कांकेर जिले से 3 रोवर स्काउट राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित किए जाने जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान देने के लिए छत्तीसगढ़ केउत्कृष्ट शिक्षक अवार्ड के लिए चयनित कर सम्मानित किया गया इसके पूर्व भी जिला युवा पुरस्कार, 2014 में महामहिम राज्यपाल महोदय के हाथों “थैंक्स अवार्ड” एवं सन2017-18 एवं पूर्वशिक्षा मंत्री केदार कश्यप के हाथों स्काउट गाइड के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हो चुके हैं । वाजिद खान व्याख्याता एल. बी संवर्ग को राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक का अवार्ड मिलने पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कांकेर, भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कांकेर, छत्तीसगढ़ व्यायामअनुदेशक संघ जिला कांकेर, अंजुमन इस्लामिया कमेटी कांकेर, शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ सहित सहित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *