जांजगीर-चाम्पा : पामगढ़ क्षेत्र के मेंहदी गांव में तेज रफ्तार पिकअप वाहन सड़क किनारे पलट गया और गाड़ी, पुल के नीचे चली गई. हादसे में पिकअप में सवार 1 शख्स की मौत हो गई, वहीं 2 लोगों को गम्भीर चोट आई है. दोनों घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. दरअसल, सारंगढ़ के शत्रुहन साहू, पिकअप वाहन ड्राइवर तुकाराम और एक अन्य शख्स टीकाराम के साथ सब्जी लेने बिलासपुर जा रहे थे. वे मेंहदी गांव पहुंचे थे कि ड्राइवर तुकाराम को झपकी आ गई और पिकअप वाहन पलट गया. हादसे में तीनों लोग, गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया. यहां टीकाराम को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और गम्भीर हालत होने की वजह से शत्रुहन साहू और ड्राइवर तुकाराम को बिलासपुर रेफर किया गया है.
BIG NEWS : तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटा, पुल के नीचे गिरी गाड़ी, एक शख्स की मौत, 2 लोग घायल, दोनों घायल बिलासपुर रेफर

