प्रांतीय वॉच

श्रद्धा भक्ति एवं उल्लास के साथ संपन्न हुआ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व

Share this
  • श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरो मे राम नाम सप्ताह का आयोजन

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : मुख्यालय मैनपुर सहित आसपास के अंचलो मे कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कृष्ण जन्माष्टमी केे चलते अंचलो मंदिरों मे अष्टप्रहरी रामधुनी, आठे झूला का आयोजन किया गया जिसमे शामिल होने लोग उत्साहित दिखे। क्षेत्र के प्रमुख भाठीगढ शिव मंदिऱ, हरदीभाठा रामजानकी मंदिर, नहानबिरी, मैनपुर, जयंती नगर, ठाकुर देवालय, नदीपारा, जाड़ापदर, जिड़ार, बोईरगांव, देहारगुड़ा सहित आसपास के दर्जनो अंचलो मे सोमवार से मंगलवार तक 24 घंटे अनवरत रामधुनी के साथ श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया।. मैनपुर ्विकासखंड मुख्यालय से लगे ग्राम हरदी भाटा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्री कृष्ण झूला एवं अखंड राम नाम सप्ताह का आयोजन ग्राम वासियों द्वारा किया गया जिसमें कोरोना संक्रमण के निर्देशों का पालन करते हुए बारी बारी से लोगों ने पूजा अर्चना की कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन विधिवत पूजा अर्चना कर भगवान कृष्ण को झूले में सजाया गया और अनवरत 24 घंटे राम नाम कृष्ण नाम का जाप पाठ किया गया दूसरे दिन हवन पूजन आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे ग्रामवासी तन मन धन से कार्यक्रम को सफल बनाने पूरी श्रद्धा आस्था और उत्साह के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पर्व को ग्राम वासियों ने सुख समृद्धि एवं शांति की कामना से विश्व कल्याण की कामना से भगवान की पूजा अर्चना की । इस कार्यक्रम में सभी ग्राम वासियों का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम के सरपंच श्रीमती दुलिया ठाकुर, याती राम पटेल, दीना राम पटेल, उपसरपंच प्रतिनिधि महेश कश्यप, चुम्मन पांडेय, गणेश दास वैष्णव, धनसाय सोनवानी, योगेश शर्मा, लालाराम पटेल, सालिक राम पटेल, रामसाय निर्मलकर, रामरतन पटेल, मोहित पटेल, राजकुमार सोनवानी, रूपेश साहू जसवंत साहू, डोमार पटेल, सुंदर निर्मलकर, गजेंद्र यादव, रमेश पटेल, रमेश ठाकुर, लाला राम साहू, देवचरण साहू, खगेश्वर साहू, खुशी राम साहू, केशव पटेल, सवितानंदन साहू, श्यामा विश्वकर्मा, राजकुमार यादव, सुकलाल साहू, श्याम लाल पटेल, भागचंद निर्मलकर सहित सभी ग्राम वासी सम्मिलित हुए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *