नरेश राखेचा/धमतरी। मुठभेड़ में नक्सलियों को मार गिराने वाले जांबाज पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस मुख्यालय रायपुर में आउट ऑफ टर्न पदोन्नति आदेश प्रसारित किया गया है। इसमें धमतरी जिले के एक उपनिरीक्षक, एक प्रधान आरक्षक एवं 4 आरक्षक शामिल है। आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने आउट ऑफ टर्न पदोन्नति आदेश में शामिल धमतरी पुलिस के जांबाज अधिकारी एवं कर्मचारियों को आज पदोन्नति दी गई। इसमें उप निरीक्षक से निरीक्षक बने भुनेश्वर नाग इनके द्वारा नारायणपुर में पदस्थापना के दौरान पुलिस-नक्सली मुड़भेड़ में नक्सली मार गिराया। प्रधान आरक्षक से सहा.उप निरीक्षक बने संजीव मालेकर धमतरी जिले के नक्सल क्षेत्र घोरागांव में अपने साथियों के साथ सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान हुए पुलिस-नक्सली मुडभेड़ में नक्सली कमांडर रवि उर्फ सन्नू को मार गिराया। इसी प्रकार धमतरी डीआरजी टीम के 4 आरक्षक चोवाराम रावटे, सौरभ पटेल, मुकेश कुमार ध्रुव एवं राकेश राजपूत प्रधान आरक्षक बने। इन्होंने धमतरी जिले के नक्सल क्षेत्र घोरागांव के जंगल में सर्चिंग अभियान के दौरान हुए पुलिस-नक्सली मुडभेड़ में नक्सली कमांडर रवि उर्फ सन्नू को मार गिराया था। Also Read – मंत्री रविन्द्र चौबे ने साजा क्षेत्र को दी 6.58 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात गोताखोर नगरसेना बल को भी प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित पुलिस अधीक्षक ने धमतरी नगर सेना बल के गोताखोर जवानों को उनके अच्छे व संवेदनात्मक मानवीय कार्यों के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हेें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वतंत्र रूप से भाग लेकर गोल्ड मैडल प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आरक्षक भागवत खांडेकर, प्रमोद साहू एवं ओम प्रकाश निषाद को पुलिस अधीक्षक धमतरी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर शुभकामनाएँ दी। इसी दौरान जिला विशेष शाखा में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक प्रेम प्रसाद उपाध्याय के जन्मदिन पर गिफ्ट व कार्ड देकर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरूण जोशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक सारिका वैद्य, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद अभिषेक केशरी, रक्षित निरीक्षक के.देव राजू व सूबेदार रेवती वर्मा, स्टेनो अखिलेश शुक्ला उपस्थित थे।
- ← इंद्रदेव से उम्मीद लगाए किसानों को राहत पहुंचाएगी भूपेश सरकार : जनक ध्रुव
- चक्काजाम की घटना के बाद थाना प्रभारी लाइन अटैच, एसपी ने TI और SI का किया तबादला →