- केरलापाल सरपंच शांतुराम दुग्गा और रामसाय दुग्गा की दादागीरी
- पीड़ित परिवारों में डर का माहौल
नरसिंग मंडावी/नारायणपुर : जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर पश्चिम दिशा में स्थित ग्राम खड़कागॉव के कुछ दबंग लोगों के द्वारा खड़कागॉव व केरलापाल के ईसाई प्रार्थना करने वाले लोगों को पिछले कई दिनों से परेशान कर रहे है जो कि आज कलेक्टर को ज्ञापन सौपे जाने के द्वारा मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित परिवारों के अनुसार पिछले कई वर्षो से पीड़ित परिवार ईसाई प्रार्थना में शामिल होते है। लेकिन गॉव के कुछ दबंग लोगो के द्वारा पिछले कई दिनों से मानसिक, आर्थिक व सामाजिक तरीके से परेशान करते है दिनांक 29.08.2021 दिन रविवार को ग्राम खड़कागॉव में केरलापाल एव खड़कागॉव के लोगों का बैठक रखा गया था उसमें गॉव के पीड़ित लोग भी उक्त बैठक मे शामिल थे जिसमे रामसाय दुग्गा और शांतुराम दुग्गा ने गंदी गंदी गालीयॉ पीड़ित लोगों को दिया । और खड़कागॉव के निवासी रामसाय दुग्गा ने भरी सभा में संतुराम दुग्गा को खड़कागॉव के निवासी को उल्टा टॉगकर मारने की धमकी और केरलापाल के संजय उसेण्डी को एवं मोहन उसेण्डी को हाथ पैर तोड़ दिए जाने की धमकी दिया है साथ ही केरलापाल के सरपंच शांतु दुग्गा ने एस. डी. एम. से अनुमति लेना बाकी है जल्दी अनुमति मिल जाएगा इसका पीड़ित लोगों के मध्य में चुनौती दी है उस दिन से सबको चुन चुन कर मारा जाएगा यह ऐलान किया है । पीड़ित परिवारों के बताए अनुसार घर में भी पीड़ित परिवार ईसाई प्रार्थना करते है तो शांतुराम दुग्गा सरपंच केरलापाल अपनी टीम लेकर आएगा और मारपीट करेगा और जान से भी मार दिया जाएगा एैसा धमकी मिली है जिसके कारण पीड़ित परिवारों के सभी लोग बहुत डरे हुए है । और सुरक्षा और न्याय की गुहार को लेकर आज नारायणपुर कलेक्टर श्री धर्मेश साहु को ज्ञापन दिया है साथ ही जिलाधीश महोदय से उचित कार्यावाही की मांग किया है। इस मामले को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री दिनेश नाग ने कहा है अभी ज्ञापन प्राप्त हुआ है। जॉच के बाद ही वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा।