अक्कू रिजवी/कांकेर : अन्तागढ़ पत्रकार संघ ने भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर भाजपा मंडल अंतागढ़ की खबरों को न छापने का लिया निर्णय है । जिले की सबसे बड़ी राजनीतिक नगरी अंतागढ़ के पत्रकार संघ ने सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक कर छत्तीसगढ़ की प्रमुख विपक्षी पार्टी व 15 वर्ष तक सत्ता का सुख भोगने वाली बीजेपी का किसी भी प्रकार व व कोई भी समाचार प्रकाशित नही करने का निर्णय लेकर एक तरह से राजनैतिक गलियारों में भूचाल मचा दिया है ! मामला वहां के मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र मरकाम द्वारा किसी समाचार प्रकाशन के पश्चात कुछ पत्रकारों को कानूनी नोटिस भेजा गया और इस कानूनी नोटिस के पश्चात पत्रकारों ने निर्णय लिया की हम भाजपा का कोई भी समाचार प्रकाशित नही करेंगे ..,, बता दें कि अंतागढ़ कांग्रेस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक छापी गयी खबर के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष ने पत्रकारों के खिलाफ नोटिस जारी कर उनसे माफी मांगने की बात कही है , इस मांफी नामे नोटिस से क्षुब्ध पत्रकारों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र मरकाम के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर भाजपा मंडल अंतागढ़ की खबरों को न छापने का निर्णय लिया है !
अन्तागढ़ पत्रकार संघ ने भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर भाजपा मंडल अंतागढ़ की खबरों को न छापने का लिया निर्णय
