प्रांतीय वॉच

सुकमा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम: कान्हा सुकमा समिति ने जन्माष्टमी पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया आयोजन, 300 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग

Share this

बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर कान्हा सुकमा समिति द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय सुकमा में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बड़े ही हर्षोल्लास ब धूमधाम से मनाया गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के प्रमुख राजू साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सुकमा के नेतृत्व में हाई स्कूल मैदान में महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ तथा महिलाओं व बच्चो दोनों के लिए मटका फोड़ और युवाओं के लिए मलखंब तथा नारियल फेंक का आयोजन किया गया जिसमे 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।आयोजन के पुरुस्कार वितरण हेतु युवा जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश जी उपस्थित थे जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “न जीतना जरूरी है, न हारना जरूरी है l जिंदगी एक खेल है, खेलना जरूरी है” कह कर उपस्थित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजू साहू ने आयोजन के 11 वर्ष होने व आसपास के ग्रामीणों के भाग लेने को सफलता बताया तथा कार्यक्रम के दौरान मोबाइल से संबोधित कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश के लोकप्रिय मंत्री कवासी लखमा को भी धन्यवाद दिया।


उल्लेखनीय है कि लगातार कोंटा विधानसभा क्षेत्र से लगातार 5 बार चुनाव जीतने वाले कवासी लखमा क्षेत्र की जनता से ऐसे ही जीवंत संबंध बनाए रखते हैं।
आयोजित प्रतियोगिता मलखंब में चीनू और लंगूर की जोड़ी ने नारियल फेंक में अखिलेश कोर्राम प्रथम, द्वितीय स्थान रोहित शोडी तृतीय स्थान सुनील नाग ने प्राप्त किया। मटका फोड़ बालक वर्ग में प्रथम स्थान गीतांशु, द्वितीय स्थान देविका, तृतीय आशिफा हुसैन तथा महिला वर्ग में प्रथम रेखा, द्वितीय स्थान ललिता साहू व तृतीय स्थान प्रवीणा ने हासिल किया। कुर्सी दौड़ में महिलाओं में प्रथम स्थान प्रवीणा, द्वितीय स्थान तारा गांधी तथा तृतीय स्थान रेखा ने प्राप्त किया। आयोजन के इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेश नारा सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग शेख सज्जार विधायक प्रतिनिधि, रामेश्वर राठी, मनोज चौरसिया, रोहित पांडे,आयशा हुसैन उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद , युवा नेता धर्मेंद्र चौहान,पार्षद पद्मा जयसवाल, एल्डरमैन मो. हुसैन, सुनील राठी, दिनेश कोट्टी_ एल्डरमैन राजेश तापडिया, मनोज गुप्ता, रिंकू दास, विशाल शाहा, संतोष चांडक तथा युवा जागृति क्लब के मोहम्मद अमन, शिब्बू ठाकुर, लोकेश, अयाज खान, अखिलेश कोर्राम, विजय तेजा, अनिल ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, महादेव बंटी यादव उपस्थित थे। आयोजन में हमेशा की तरह सहयोग व प्रोत्साहित करने के लिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आयोजन समिति के द्वारा विशेष रूप से प्रदेश के लोकप्रिय नेता कवासी लखमा मंत्री , छत्तीसगढ़ शासन का आभार जताया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *