सूरजपुर : सूरजपुर जिले में पुलिस महकमे को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। चांदनी-बिहारपुर थाने में पदस्थ एक एएसआई ने अपने ही थाना प्रभारी पर डंडे से पिटाई तथा गिरने पर लात-जूते बरसाने का गंभीर आरोप लगाया है। एएसआई का ये भी कहना है कि उसने खुद को बचाने एक कमरे में बंद कर लिया। दूसरे दिन उसने मामले की शिकायत एसपी से की। इधर थाना प्रभारी ने एएसआई के आरोप को निराधार बताते हुए कहा है कि एएसआई शराब पीकर थाना परिसर में हंगामा कर रहा था। बहरहाल मामले की जांच एसडीओपी से कराने की खबर है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एएसआई को सस्पेंड करने की बात भी सामने आ रही है। सूरजपुर जिले के चांदनी-बिहापुर थाने में पदस्थ एएसआई कमल किशोर टेके 2 दिन पूर्व एसपी के पास घायल हालत में पहुंचा और शिकायत की कि उसे थाना प्रभारी शिवकुमार खुंटे ने बेदम पीटा है। उसने बताया कि थाना प्रभारी ने पहले तो उसे डंडे से पीटा, जब वह जमीन पर गिर गया तो अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर लात-जूते से मारा। इससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। (Policeman beaten) थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों से खुद को बचाने वह भागकर एक कमरे में गया और भीतर से दरवाजा बंद कर लिया। दूसरे दिन वहां से निकलकर वह अस्पताल पहुंचा और इलाज कराया।
शराब के नशे में कर रहा था हंगामा
एसपी ने एएसआई की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कर जिम्मा एसडीओपी को सौंपा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर अपने ऊपर लगे आरोपों के संबंंध में थाना प्रभारी का कहना है कि एएसआई थाने में शराब के नशे में हंगामा कर रहा था, उसने उनसे बद्तमीजी भी की थी। मारपीट की घटना से उन्होंने इनकार किया है।