देश दुनिया वॉच

CG Crime: पत्नी ने पति की कर दी हत्या, पति पर पत्नी को ”दूसरी वाली” का था शक, सिर पर सिल पटक और कुल्हाड़ी मारकर उतार दिया मौत के घाट, फिर थाने जाकर सरेंडर किया

Share this

कोरिया : कोरिया में युवक के मोबाइल पर किसी अन्य महिला की फोटो देखकर पत्नी भड़क गई। उसने रात को सोते हुए पति के सिर पर सिल पटक दिया। फिर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। पति को मारने के बाद रातभर वहीं बैठी रही। अगले दिन जब सोमवार को युवक का दादा घर पहुंचा तो हत्या का पता चला। उसकी पत्नी गायब थी। बाद में पता चला कि पत्नी ने थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया है। मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, सारा पहाड़ पारा निवासी भूपेंद्र राजवाड़े (26) की शादी दो साल पहले मांजापारा की रहने वाली अनुराधा से हुई थी। दोनों को एक साल की बेटी भी है। बताया जा रहा है कि युवक रविवार देर शाम बाजार से लौटा। इसके बाद वह खाना खाने के बाद सो गया। इस दौरान अनुराधा उसका मोबाइल देख रही थी। मोबाइल में किसी अन्य महिला की फोटो देखकर वह भड़क गई। उसने आंगन में चरपाई पर सोते हुए भूपेंद्र की हत्या कर दी।

घर में फैले खून को साफ किया, पति की लाश से कपड़े भी बदले
अगले दिन जब युवक के दादा करणसाय घर पहुंचे तो उन्होंने भूपेंद्र की लाश देखी। पत्नी अनुराधा गायब थी। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि अनुराधा को उन्होंने सुबह गांव से बाहर जाते हुए देखा था। बताया कि अनुराधा ने हत्या के बाद घर में फैले खून को पोंछा लगाकर साफ किया। भूपेंद्र के शव से कपड़े भी बदल दिए। वह पूरी रात कमरे में ही थी और सुबह होते ही गांव से बाहर चली गई। पुलिस ने घर से खून लगे कपड़े, सिल, टांगी व अन्य साक्ष्य एकत्र किए।

पति के बाहर रहने के कारण होती थी नोकझोंक
पुलिस ने बताया कि भूपेंद्र सोलर फिटिंग का काम करता था। कुछ महीनों से वह जिले के बिहारपुर में रहकर ही अपना काम देखता था। इस दौरान वह 15-20 दिनों तक घर नहीं जाता था। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर ही विवाद होता था। बताया जा रहा है कि मोबाइल पर महिला की फोटो देखकर वह भड़क गई। इसके बाद अनुराधा ने सोते हुए भूपेंद्र की हत्या कर दी। पहले उसने छिपाने का प्रयास किया, पर फिर सरेंडर कर दिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *