प्रकाश नाग/केशकाल : केशकाल अनुविभाग के धनोरा थाना में प्रार्थी प्रवीण अग्निहोत्री ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि शीतला मंदिर धनोरा के ताला तोड़कर किसी अज्ञात चोर आहुजा कंपनी का एम्प्लीफायर 250 वॉट 01 नग, 03 नग हेण्ड माईक लीड सहित रात्रि में चोरी करके ले गया है प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना धनोरा में दिनांक 29/08/2021 को अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 42/2021 धारा 457, 380 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। जानकारी देते हुए उप निरीक्षक संजय शिंदे ने बताया कि कोंडागांव एसपी महोदय सिद्धार्थ तिवारी एवं राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव के निर्देशन में एवं भूपत सिंह धनेश्री पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल के मार्गदर्शन में धनोरा थाना से विशेष टीम गठित कर माल मुल्जिम का पता तलाश कर त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद घण्टो में आरोपी के कब्जे से चोरी हुई संपत्ति आहुजा कंपनी का एम्प्लीफायर 250 वॉट 01 नग, 03 नग हेण्ड माईक लीड सहित एवं थाना धनोरा के ही अपराध क्रमांक 31/2021 धारा 380, 457 भादवि में चोरी हुई संपत्ति थाली, गिलास आदि को आरोपी के कब्जे से बरामद करते हुये घटना कारित आरोपी पुरूषोत्तम बघेल उम्र 43 वर्ष निवासी बहीगांव व्यापारीपारा को विधिवत् गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की गई जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष दिनांक 30/08/2021 को पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक संजय कुमार सिंदे, सहायक उप निरीक्षक राकृष्ण जैन, रजऊराम सुर्यवंशी, प्रधान आरक्षक हरिशचंन्द नेताम, मुपेन्द्र कुमार साहू, आरक्षक मनोज शांडिल्य, हृदय बघेल, सुरेश कोआर्य, महिला आरक्षक मीरा बघेल का कार्य सराहनीय रहा।
चोरी करने वाले आरोपी को धनोरा पुलिस ने चंद घंटों में ही पकड़ा, भेजा जेल

