रायपुर वॉच

CG में युवक ने सबके सामने लगा ली फांसी: 100 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़कर कहने लगा- मैं तो मरूंगा ही, तुम लोगों को भी मार दूंगा

Share this

जशपुर : जशपुर में एक युवक ने सबके सामने फांसी के फंदे पर झूल गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि युवक 100 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ा है। नीचे खड़े लोग चीख-चीखकर उससे पेड़ से नीचे उतरने की गुहार लगाते हैं। बावजूद युवक पेड़ से नहीं उतरा। ऊपर से ही कहने लगा कि मैं तो मरूंगा ही तुम लोगों को भी मार दूंगा। करीब एक घंटे के बाद उसने अपनी बनियान से ही फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम गम्हरिया में सोमवार सुबह 9 बजे मनोज राम (40) पेड़ पर चढ़ गया। युवक को ऊपर चढ़ता देख परिजनों ने उसके आत्महत्या की आशंका व्यक्त की। वे उसे समझाने लगे। इस दौरान आसपास के लोग भी आ गए। वह भी युवक से पेड़ से उतरने की गुहार लगाने लगे। लेकिन वह नहीं माना। लोगों का कहना है कि पेड़ की उंचाई करीब 100 फीट है। युवक के पेड़ पर चढ़ने के बाद उसे उतारने के लिए कई लोग पेड़ पर चढ़े, लेकिन जिस छोर पर युवक था वहां तक वो समय पर नहीं पहुंच पाए। इसके बाद युवक ने 10 बजे अपनी पहनी हुई बनियान को ही उतारकर फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

भाई पर किया था हमला
जानकारी के मुताबिक, युवक मनोज राम पिछले दो-तीन दिनों से अवसाद में था। उसने अपने भाई के ऊपर ही चाकू से हमला किया था। इसके बाद से उसकी स्थिति और बिगड़ती चली गई। हादसे के समय ही पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया था। लेकिन पुलिस भी कुछ नहीं कर सकी। एसडीओपी राजेन्द्र परिहार ने बताया कि अभी तक युवक के सुसाइड का कारण पता नहीं चल पाया है। घरवालों का कहना है कि 2 दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *