देश दुनिया वॉच

एक हफ्ते में देश में 32% बढ़ गए केस, 24 घंटे में 43 हजार नए मरीज

Share this

नई दिल्ली : दक्षिण भारत में कोरोना के मामलों की रफ्तार हाल के दिनों में तेजी से बढ़ी है. देश भर के आंकड़ों को देखें तो कोरोना के आंकड़े पिछले 8 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. हालांकि, इसमें ज्यादा बड़ा हिस्सा दक्षिण भारत के राज्यों का है. बीते हफ्ते देश में कोरोना के 2.9 लाख नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले सप्ताह के मुकाबले 32 फीसदी ज्यादा हैं. हालांकि, इसमें सिर्फ केरल में 1.9 लाख मामले यानी 65 परसेंट से ज्यादा केस दर्ज किए गए. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,909 नए मामले दर्ज किए गए. शीर्ष पांच राज्य जहां सबसे अधिक मामले दर्ज किए हैं, उनमें 29,836 मामले अकेले केरल से हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 4,666 मामले, आंध्र प्रदेश में 1,557 मामले, तमिलनाडु में 1,538 मामले और कर्नाटक में कोरोना के 1,262 मामले दर्ज किए गए हैं. देश में कम हो रहे कोरोना मामलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुल नए मामलों में से 90.55 परसेंट केस इन्हीं पांच राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें अकेले केरल ही 69.53 परसेंट नए मामलों के लिए जिम्मेदार है. कोरोना से देश में पिछले 24 घंटे में 380 मरीजों की मौतें हुई हैं. इसमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक 131 मरीजों की मौत और केरल में 75 दैनिक मौतें हुईं हैं. वर्तमान में भारत का कोरोना रिकवरी रेट 97.51 फीसदी है. देश में पिछले 24 घंटों में कुल 34,763 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,19,23,405 हो गई है. वर्तमान में भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 3,76,324 है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 7,766 मरीजों की वृद्धि हुई है. भारत में पिछले 24 घंटों में 31,14,696 लोगों को टीका लगा है, जिससे कुल टीकाकरण की संख्या बढ़कर 63,43,81,358 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देश में कुल 14,19,990 लोगों की कोरोना जांच हुई है.

केरल में कोरोना के 29,836 नए मामले

केरल में लगातार चार दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद रविवार को 29,836 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 40,07,408 हो गए. पिछले एक दिन में महामारी से 75 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 20,541 पर पहुंच गई. केरल में कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक 37,73,754 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 2,12,566 मरीज उपचाराधीन हैं. पिछले 24 घंटे में 1,51,670 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण की दर 19.67 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र में 4,666 नए मामले, 131 मौतें

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,666 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 64,56,939 तक पहुंच गई. इसी दौरान कोविड-19 के 131 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,37,157 हो गई. यहां पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 3,510 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही अब तक 62,63,416 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 97 फीसद है और संक्रमण दर 2.12 फीसद है. फिलहाल 52,844 मरीज उपचाराधीन हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *