प्रांतीय वॉच

अखबारों में दिखने वाले जनप्रतिनिधि को कर्मचारियों की समस्या सुनने का समय नहीं: अमर अग्रवाल

Share this

कमलेश लव्हत्रे/बिलासपुर : पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि जिले का सबसे बड़ा अस्पताल सिम्स के कर्मचारी लगातार अपनी मांगों को सरकार के सामने रखते आ रहे हैं, दुर्भाग्य है कि उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। कर्मचारी मजबूरी में सरकार एवं जनप्रतिधि के उदासिन रवैया के चलते आंदोलन हेतु बाध्य हैं। शहर के जनप्रतिनिधि जो बड़ी-बड़ी बाते करते हैं सिर्फ अखबारों एवं समाचारो में दिखते हैं। उनके पास इतना समय नहीं है कि उन कर्मचारियों की समस्या को सून लें। नगर पालिक निगम बिलासपुर द्वार सामान्य सभा में 819 करोड़ रूपए का जो बजट पेश किया है वह काल्पनिक है। उक्त बातें पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने अपने फेसबुक लाइव कार्यक्रम में अपनों से अपनी बात के दौरान कही।अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम सामान्य सभा में ने पिछले वर्ष जो बजट पेश किया था उसका पूरी जानकारी ईमानदारी के साथ इस वर्ष बताना था कि पिछले बजट का क्या हुआ।अमर ने कहा कि आज शहर के विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। भाजपा शासन काल के दौरान जब मैं स्वयं नगरीय निकाय मंत्री था तो सैकड़ों करोड़ रूपए के विकास कार्य हेतु निगम को उपलब्ध कराया जाता था कि शहर विकास में किसी प्रकार की कोई बाधा न आए, लेकिन आज शहर में विकास कार्य कहा हैं, दिखते नहीं है। आज नगर निगम विकास हेतु रूपये के लिए जददोजहद करनी पड़ रही है। अग्रवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत वाली सरकार में सत्ता संघर्ष चल रहा है। अनेक प्रकार के नारे लग रहे हैं। छत्तीसगढ़ डोल रहा है/ आदि-आदि/ आज प्रदेश में अराजकता का माहौल है। सरकार प्रदेश के विकास के बारे में सोचना छोड नेता-मंत्री अपने-अपने विकास के लिए जूझ रहे हैं। प्रदेश के विकास का कोई सरोकार नहीं । अमर ने कहा कि 15 वर्ष प्रदेश में भाजपा की सरकार रही कभी बिजली कटौती नहीं हुई। आज हर रोज मेंटेनेंस के नाम से बिजली कटौती की जा रही है। मेंटेनेंस के नाम से जो करोड़ो रूपए के बिल बन रहे हैं उसका पैसा कांग्रेसियों के जेब में जा रहा है, मेंटेनेंस नहीं हो रहा। प्रदेश की जनता को बिजली के नाम से सरकार ठग रही है। बिलासपुर भू-माफियाओं की राजधानी बन गई है यह पहचान कांग्रेस ने दी है। इस मौके पर अग्रवाल ने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया कि किस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सबके विकास के लिए काम कर रहे है जिसमें 43 करोड़ जन धन योजना के तहत बैंक खाते खाले गए, मुद्रा लोन के तहत छोटे व्यापारी एवं रोजगार उत्पादन करने वाले लोगों को 2.50 लाख तक सीधे लोन दिया जा रहा है। 28 करोड़ लोगों को स्वयं के रोजगार स्थापित हेतु लोन दिया गया। स्वतंत्र आयोग बनाया पिछड़ा वर्ग हेतु 15 अगस्त को देश के युवाओं के लिए गति शक्ति योजना प्रारंभ किया इसमें सौ लाख करोड़ रूपए की योजना बनाई गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *