महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर के रिश्तेदार की आज हत्या कर दी गई। फिंगेश्वर में सरेआम कत्ल कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मछली के कारोबार के सिलसिले में यहां आए कुछ कारोबारी से संदीप चंद्राकर का किसी बात को लेकर विवाद हुआ। मछली कारोबारियों ने मछली काटने के धारदार हथियार से संदीप पर वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। मृतक की उम्र करीब 35-40 वर्ष का था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
CG Big News: प्रदेश के पूर्व विधायक के रिश्तेदार की सरेआम हत्या, आरोपी ने सरे बाजार में ही दिया वारदात को अंजाम
