कमलेश लव्हत्रे/बिलासपुर : बिल्हा ब्लाक एवं बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेमरताल आवासपारा की मूलभूत समस्या जैसे सड़क,पानी,पट्टा एवं चबूतरा निर्माण की मांग को लेकर ज़िला पंचायत का धेराव करते हुए जिला c.e.o. एवं जिला अध्यक्ष श्री अरुण चौहान को ज्ञापन सौंपा गया। तदुपरांत श्रीमती दुर्गा बाई शुर्यवंशी के ऊपर सोते समय उसी महोल्ला का ओमप्रकाश शुर्यवंशी द्वारा कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला किया गया था। हमले में घायल मिहला सिम्स हॉस्पिटल में एक सप्ताह तक भर्ती रही किन्तु थाना कोनी द्वारा अपराधी ओमप्रकाश शुर्यवंशी पर जमानती धारा लगाकर खानापूर्ति करते हुए ओमप्रकाश शुर्यवंशी को छोड़ दिया गया। जिसके चलते ओमप्रकाश शुर्यवंशी का हौसला बढ़ गया और ओमप्रकाश द्वारा आज भी दुर्गा बाई एवं उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहा है जबकि यह घटना 24।5।21 की है। जिसके विरोधी में एवं ओमप्रकाश शुर्यवंशी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज़ाद युवा संगठन द्वारा s.p. का घेराव किया गया। ज्ञापन सौपने वालो में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख इशहाक क़ुरैशी के अलावा श्रीमती उर्वशी पालेकर (जिला उपाध्यक्ष) रामेश्वरी शुर्यवंशी,शिवकुमारी शुर्यवंशी,मुन्ना शुर्यवंशी,शिवकुमार शुर्यवंशी,संतोष शुर्यवंशी,हलधर शुर्यवंशी,देवी प्रसाद शुर्यवंशी,जवाहर शुर्यवंशी,दशरथ शुर्यवंशी,महेन्द्र कुमार शुर्यवंशी,तिहारु शुर्यवंशी,संजय शुर्यवंशी,शुभम शुर्यवंशी,योगेश शुर्यवंशी,भोला राम शुर्यवंशी,मीना बाई शुर्यवंशी,मानकुंवर शुर्यवंशी,मधु शुर्यवंशी,कुँवारा शुर्यवंशी,सहोदरा शुर्यवंशी,गीता बाई शुर्यवंशी,मोगरा बाई शुर्यवंशी,उत्तरा बाई शुर्यवंशी,नीलमा बाई शुर्यवंशी, एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
परेशान ग्रामीणों ने अरुण चौहान व एसपी को ज्ञापन सौंपा
