प्रांतीय वॉच

योग प्रशिक्षण शिविर हर जिले में सितंबर माह से

Share this

कमलेश लव्हत्रे/बिलासपुर : रायपुर के 70 वार्डों में योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के निर्देश पर योग प्रशिक्षण शिविर अगले माह से प्रारंभ करने का निर्देश दिये है उसी क्रम में हर जिले के नागरिकों को भी योगाभ्यास का लाभ सितंबर माह से योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर दीया जाने का निर्णय योग आयोग के चतुर्थ बैठक में निर्णय लिया गया बैठक में योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ने स्कूल कालेज एंव विश्वविद्यालयो मे योग शिक्षा को एन सी सी स्काऊट व एन एस एस की तरह अनिवार्य रुप से संचालित किये जाये इसपे जोर दिया l बैठक को संबोधित करते हुए महिला बाल विकास वह समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेङीया ने कहा कि योगाभ्यास जिसमे शरीर को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो उन्हे योगाभ्यास कार्यक्रम मे शामिल किया जाए। इसके लिए उन्होंने आयुष विभाग के समन्वय से योग प्रशिक्षण के लिए प्रोटोकॉल तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो मे योग शिविर लगवाने सितम्बर माह से प्रशिक्षण दिये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक मे युनिसेफ के सहयोग से हेल्थ एण्ड वेलेनेस के सहयोग से हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर और प्राथमिक स्वास्थ्य क्रेन्द्रो मे गर्भवती महिलाओ के लिए योग कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर भी सहमति दी गई। पायलेट प्रोजेक्ट के रुप मे इसकी शुरुआत कोण्ङागांव जिले से की जाएगी। बैठक मे आयोग के सचिव एम एल पाण्ङेय जी ने बताया की 31 मई से निरंतर नियमित वर्चुअल योगाभ्यास और बिदिग एक्सरसाइज कराया जा रहा है ।इसका सीधा प्रसारण योग आयोग के फेस बुक पेज और यू टयुब पर किया जा रहा है।योगाभ्यास के विडियो योग आयोग के सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर भी अपलोङ किए जा रहे है। जिसे लोगो द्वारा खुब पसंद किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग मैराथन के लिए 10 लाख 41 हजार 599 लोगो ने पंजीयन कराया जिसे गोल्डन बुक आफ वल्रर्ङ रिकार्ङ मे भी दर्ज किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *