प्रांतीय वॉच

प्रसव बाद नवजात बच्चे को तलाब में फेंकने वाले प्रेमी जोड़ा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Share this

प्रकाश नाग/विश्रामपुरी/केशकाल : केशकाल अनुविभाग के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हल्बापारा तालाब में विगत 11 अगस्त को एक अज्ञात नवजात शिशु की लाश तैरती हुई मिली थी। तालाब में नहाने आये ग्रामीण ने शव को देखते ही विश्रामपुरी थाना जाकर घटना की सूचना दी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री के नेतृत्व में विश्रामपुरी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव बरामद करते हुए मामले में मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में लिया था। फलस्वरूप इस घटना में संलिप्त एक आरोपीगण युवक-युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें विश्रामपुरी पुलिस ने शुक्रवार को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया है। केशकाल के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भूपत सिंह धनेश्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्रामुपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हल्बापारा में प्रसव उपरांत जीवित अवस्था में नवजात शिशु को साक्ष्य छुपाने की नियत से तालाब में ले जाकर फेकने से नवजात शिशु की मृत्यु हो गयी थी। जांच के दौरान विश्रामपुरी पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात अरोपी के खिलाफ अपराध धारा 315 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया था। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी के निर्देशन में आरोपिया कु. मनेश्वरी यादव पिता स्व. कवल यादव उम्र 23 वर्ष एवं उसके प्रेमी अजयदास मानिकपुरी पिता पुरनदास उम्र 30 वर्ष निवासी हल्बापारा के खिलाफ अपराध साक्ष्य एकत्रित कर धार 201, 34 भादवि. जोडकर शुक्रवार दिनांक 27 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय जे.एम.एफ.सी न्यायालय केशकाल में पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक रविशंकर ध्रुव थाना प्रभारी विश्रामपुरी, स.उ.नि. भोजराज भास्कर, नरेश कुमार साहू, प्र.आर. 41 आरक्षक 480, 724, 180, महिला आर. 436 की अहम भूमिका रही।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *