प्रांतीय वॉच

आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Share this
प्रकाश नाग/केशकाल : केशकाल अनुविभाग के धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भाटगांव में दिनांक 7 जून की शाम 5:30 बजे मृतिका कुमारी सुभद्रा नाग निवासी भाटगांव ने अज्ञात कारणों के चलते अपने कमरे के अंदर दरवाजा बंद कर अपने चुनरी से म्यार में बांधकर फाॅसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था जिस पर प्रार्थी सुकदेव नाग के रिपोर्ट पर मर्ग कायमी कर जांच कार्यवाही में लिया गया था। धनोरा थाना प्रभारी सोनसाय शोरी से मिली जानकारी के अनुसार उक्त प्रकरण में कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में संपूर्ण मर्ग जांच कार्यवाही में मृतिका के परिजनों व अन्य गवाहों के कथनों एवं सीडीआर के आधार पर आरोपी मनसू नेताम पिता स्व. लच्छन सिंह नेताम उम्र 21 वर्ष निवासी कर्रारमेटा कोकरालपारा द्वारा मृतिका को आत्महत्या करने का दुष्प्रेरण करने का अपराध पाये जाने से अपराध क्रमांक 41/2021 धारा 306 भा.द.वि दर्ज कर आरोपी मनसू नेताम को शुक्रवार दिनांक 27 अगस्त को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के पश्चात न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *