बिलासपुर। राजधानी दिल्ली में प्रदेश की राजनीति सरगर्म है। दिल्ली की सियासी सरगर्मी से दूर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम संगठन को मजबूत करने जिले के प्रवास पर हैं। बीते दो दिनों से बिलासपुर,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही व मुंगेली जिले के प्रवास पर हैं। संगठन को मजबूत करने व बूथ स्तर तक कमेटी को दुस्र्स्त करने जिला व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से सीधेतौर पर स्र्-ब-रू हो रहे हैं। कोटा की बैठक में विधि विभाग के प्रदेशाध्यक्ष संदीप दुबे की अगुवाई में पदाधिकारियों ने मुलाकात की व संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर चर्चा की। संगठन विस्तार के साथ ही पार्टी के प्रति प्रतिबद्ध वकीलांे को जिम्मेदारी देने पीसीसी अध्यक्ष ने विधि विभाग के प्रदेशाध्यक्ष को सुझाव भी दिया। राजधानी दिल्ली में ढाई-ढाई साल की सत्ता को लेकर राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर पहुंचने लगी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के पक्ष में लाबिंग करने के लिए विधायकों की बड़ी संख्या दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। मुख्यमंत्री बघेल सुबह के नियमित विमान से दिल्ली रवाना हो गए हैं। इंटरनेट मीडिया में समर्थकों की अपनी लाबिंग अलग चल रही है। सियासी सरगर्मी और राजनीतिक उठापटक से दूर प्रदेश्ा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जिले के संगठनात्मक दौरे पर हैं और पदाधिकारियों से सीधेतौर पर संपर्क साध रहे है। शुक्रवार को कोटा प्रवास के दौरान कोटा में जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आयोजित बैठक में शामिल हुए। बूथ व जोन कमेटी के गठन को लेकर उन्होंने गंभीरता के साथ अपनी बात रखी व गठन कर पदाधिकारियों को काम सौंपने की बात कही।
विधि विभाग के पदाधिकारियों से की मुलाकात
कोटा प्रवास के दौरान विधि विभाग के प्रदेशाध्यक्ष संदीप दुबे की अगुवाई में पदाधिकारियों ने प्रदेशाध्यक्ष मरकाम से मुलाकात की। संदीप दुबे ने बताया कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना को जन-जन तक पहुंचाने वकील अपने चिरपरिचित अंदाज में काम कर रहे हैं। कानूनी सलाह मशविरा लेने आने वालों को भी पार्टी की रीति नीति से परिचित करा रहे हैं। गरीबों और जस्र्रतमंदों को फ्री में कानूनी सहायता भी विधि विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। संदीप दुबे के साथ हिमांशु शर्मा, आक्रोश त्रिवेदी, कृष्णा देवांगन सहित विधि विभाग के पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।