प्रांतीय वॉच

मंडल तय करें कि हर मतदान केंद्र तक संपर्क हो : डॉ राव

Share this
  • भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी व मण्डल प्रभारी दीवान ने ली बैठक

संजय महिलांग/नवागढ/बेमेतरा। प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार बेरला मंडल की बैठक बुधवार को महाराणा प्रताप भवन बेरला में संपन्न हुई। इसमें जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, जिला संगठन प्रभारी डॉ अजय रॉव, पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल, मण्डल प्रभारी व जिला महामंत्री विकास धर दीवान, प्रदेश मंत्री संध्या परगिनहा, जिला मंत्री रीना साहू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीलता वर्मा एवं मण्डल अध्यक्ष बलराम पटेल सहित मण्डल पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला प्रभारी रॉव एवं मण्डल प्रभारी दीवान ने मंडल में पिछले के कार्यक्रमों की समीक्षा की। डॉ राव ने शक्ति केंद्र में प्रभारी, संयोजक एवं सह संयोजक नियुक्ति की स्थिति जानी। उन्होंने कहा कि मंडल के जिम्मेदार यह तय करें कि हर मतदान केंद्र तक संपर्क हो। संगठन की अपेक्षा पर खरा उतरना होगा। हमारी काम करने वाले पर नजर है। आगामी कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष व शक्तिकेन्द्र संयोजक, कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी।

जिलाध्यक्ष जोशी ने कहा कि बड़े ही विश्वास के साथ संगठन के नेताओं को आश्वस्त किया कि प्रदेश संगठन द्वारा जो भी निर्देश दिया जाएगा उसे जिला भाजपा पूरे मनोयोग से पूरा करेगा ।कार्यकर्ताओं के परिश्रम से हम आपको जिले की तीनों विधानसभा सीट जीतकर दिखाएंगे। पूर्व विधायक चन्देल ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में किसी से भी भेदभाव नहीं रखा। हमारी सरकार का ध्येय वाक्य है सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने संकटकाल में लगातार जनता के हित में काम किया है।जिला महामंत्री दीवान ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने न तो किए वादे निभाएं हैं और न ही करने का इरादा रखती है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार शराबबंदी के वादे के साथ सत्ता में आई है और इनके प्रदेश अध्यक्ष ने शराबबंदी को नामुमकिन बता दिया है। इनके मंत्रियों से शराबबंदी के बारे में पूछो तो सुनाई नहीं दे रहा है, कहते हैं। इन सब बातों को जनता को बताना है और सरकार द्वारा जनता के साथ किये जा रहे धोखाधड़ी को सार्वजनिक करना है।

बैठक पश्चात दिवंगत हुए भाजपा कार्यकर्ता व उनके परिजनों को श्रद्धांजलि देते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर डोमेन्द्र राजपूत,जिला पंचायत सभापति पुष्पा साहू,वरिष्ठ नेता संजीव तिवारी,किसान मोर्चा प्रदेश सदस्य कैलाश शर्मा, महामंत्री गौकरण साहू, यतीश द्विवेदी,संतोष साहू,किशुन साहू मंडल उपाध्यक्ष,पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष प्रह्लाद वर्मा,महिला मोर्चा अध्यक्ष द्रौपती साहू,मीडिया प्रभारी नीरज राजपूत,सुशील चतुर्वेदी,कन्हैया सेन,प्रमोद गुप्ता,रमेश वर्मा, युवा मोर्चा-जिला महामंत्री होलु साहू, मंडल अध्यक्ष दीक्षांत साहू,जिला उपाध्यक्ष आशीष सोनी,प्रभारी तारण राजपूत,धर्मराज खांडे, लालू साहू,महामंत्री -पेखन साहू,शिवझड़ी सिन्हा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *