- स्थानीय लोगों कि मदद से सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज में चल रहा है
आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के रामानुजगंज लरंगसाय चौक पर एक तेेेज रफ्ताार कार ने टक्कर मार घायल कर दिया है वाहन क्रमांक JH 01 EA 3220 ने गोकुल होटल के पास घटना हुई है घटना इतना जबरजस्त था कि बाइक कार के नीचे दब गई है जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं। विदित हो कि रामानुजगंज ए जगह अत्यंत भीड़-भाड़ वाला इलाका है जहां हमेशा चहलपहल रहती है इस घटना को देखते ही सैंकड़ों लोग मौके पर इकट्ठे हो गए थे स्थानीय लोगों कि मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज में भर्ती कराया गया है जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

