कमलेष लव्हात्रे/बिलासपुर : सनातनी हिन्दू समाज ने बिलासपुर में हो रहें धर्मांतरण विरुद्ध सरस्वती शिशु मंदिर तिलक नगर में 7 सितंबर 2021 को आयोजित होने वाली पद यात्रा के लिए बैठक समपन्न हुई। जिसमें बिलासपुर शहर के साथ कोटा रतनपुर तखतपुर मस्तूरी बिल्हा के हिन्दू समाज को मानने वाले एवम विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता शामिल हुए। संगठन से जुड़े वक्ताओं ने अपना विचार रख किंस प्रकार कार्यक्रम को सफल बनायें इस पर प्रकाश डाला। और लोगो से आग्रह किया कि 7 सितम्बर को होनेवाली पद यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सनातनी हिन्दू 11 बजे लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनायें । पद यात्रा 11 बजे लालबहादुर शास्त्री स्कूल सिटी कोतवाली चौक से प्रारंभ होकर नेहरू चौक तक जाएगी । नेहरू चौक पर आम सभा कर कलेक्टर राज्यपाल महोदया के नाम को जिले में हो रहे धर्मांतरण को रोकने हेतु ज्ञापन सौपा जाएगा। व्यक्ताओ ने खा ये आंदोलन चरणबद्ध चलता रहेगा।
सनातनी हिंदू समाज का धर्मांतरण के विरुद्ध पदयात्रा

